Israel Knife Attack: इजराइल में चार दिनों में चाकू से किया गया यह दूसरा हमला है. जिसमें, चार लोगों की मौत हुई है. हमलावर के पास से अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिला है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Israel Knife Attack: इजरायली आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम ने बताया कि मंगलवार को तेल अवीव में चाकू से किए गए हमले में चार लोग घायल हो गए. हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि चाकू से लैस एक आतंकवादी ने नाहलात बिन्यामिन स्ट्रीट पर तीन नागरिकों और ग्रुज़ेनबर्ग स्ट्रीट पर एक नागरिक पर चाकू से हमला किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक एक शक्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. तेल अवीव के इचिलोव अस्पताल ने कहा कि उनके यहां चाकू से हमले के तीन मामले आए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसके गले पर चाकू का घाव है, जिसे सर्जरी के लिए ले जाया गया है.
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि नाहलात बिन्यामिन में हुए हमले में चार लोग घायल हुए हैं. एमडीए ने बताया कि पीड़ितों में 24 और 28 साल के दो पुरुष शामिल हैं, जिनकी हालत सामान्य है, जबकि 24 और 59 साल के दो अन्य लोग ठीक हैं.
तेल अवीव का नहालात बिन्यामिन स्ट्रीट और आसपास का इलाका अपने रेस्तरां और नाइटलाइफ़ के लिए काफी फेमस है. एफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इलाके को पुलिस ने घेरा हुआ था और वहां एक लाश भी पड़ी थी.
चाकू घोंपने वाला हमलावर मोरक्को का नागरिक अब्देलअज़ीज़ कद्दी था, जो अमेरिका का ग्रीन कार्ड धारक था. उसे घटनास्थल पर ही गोली मार दी गई. कुछ दिन पहले जब कड्डी देश में पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया था, लेकिन फिर भी उसे एंट्री की इजाजत दे दी गई. शिन बेट ने मंगलवार देर रात कहा कि इस फैसले की जांच की जा रही है.
पिछले चार दिनों में तेल अवीव में यह दूसरा चाकू से किया हमला है. इससे पहले शनिवार को हुए हमले में एक शख्स बुरी तरह घायल हुआ था. इस दौरान हमलावर की एक सिविलियन ने हत्या कर दी थी.