लकवाग्रस्त पिता नाजिया को नहीं दे पाया मोटरसाइकिल; ससुरालवालों ने ले ली जान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2611514

लकवाग्रस्त पिता नाजिया को नहीं दे पाया मोटरसाइकिल; ससुरालवालों ने ले ली जान

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में एक मुस्लिम औरत की लाश मिली है. इल्जाम है कि महिला के ससुरालवालों ने औरत को इसलिए मार दिया क्योंकि वह अपने घर से ज्यादा दहेज नहीं लाई थी.

लकवाग्रस्त पिता नाजिया को नहीं दे पाया मोटरसाइकिल; ससुरालवालों ने ले ली जान

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. अफसरों के मुताबिक पुलिस ने एक मुस्लिम औरत के शौहर और उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. मंगलवार को मुस्लिम औरत गाजियाबाद में अपने ससुराल में लटकी हुई पाई गई थी. एक पुलिस अफसर ने कहा कि 22 साल की नाजिया को गाजियाबाद के अल्वी नगर में उसके शौहर अल्ताफ और ससुराल वालों ने जान से मार डाला. औरत की गलती ये थी कि शादी के बाद वह ज्यादा दहेज नहीं लाई थी. 

नाजिया को उतारा मौत के घाट
नाजिया ने 13 महीने पहले अल्ताफ से शादी की थी. उसकी मां फिरदौस ने मंगलवार को अंकुर विहार थाने में नाजिया के ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक, नाजिया के ससुराल वालों ने 20-21 जनवरी की रात करीब 1 बजे उसकी बेटी को रस्सी का इस्तेमाल करके छत के पंखे से लटका दिया. एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने कहा कि नाजिया की मौत के बाद से ससुराल वाले फरार हैं और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.

नई दुल्हन से मांग रहे थे दहेज
पुलिस ने बताया कि अल्ताफ, उसकी ननद इरम और सास शबाना ने दहेज कम मिलने की वजह से उसे परेशान करना शुरू कर दिया. उन पर मोटरसाइकिल के लिए 2 लाख रुपए मांगने का भी इल्जाम है. पुलिस ने बताया कि नाजिया ने अपने लकवाग्रस्त पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कथित तौर पर प्रताड़ना जारी रही. एसीपी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 80 (दहेज हत्या) और 85 (पति या पति के रिश्तेदार की तरफ से महिला के साथ क्रूरता करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि नाजिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

TAGS

Trending news