Khyber Pakhtunkhwa Road Accident: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.
Trending Photos
Khyber Pakhtunkhwa Road Accident: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल की टीमों ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है और सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एक बस और एक वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना करक जिले के अम्बेरी कल्ले चौक पर सिंधु नेशनल हाईवे पर हुई, जिसमें एक ट्रक और एक यात्री बस के बीच भिड़ंत हो गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई.
सीएम ने दिए ये निर्देश
पुलिस और बचाव अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं, इस घटना पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने दुख व्यक्त किया. सीएम ने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल मुसाफिरों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
क्वेटा में चार लोगों की मौत
दूसरी तरफ, क्वेटा के संजदी इलाके में एक कोयला खदान में गैस विस्फोटों की वजह से चार खनिकों की मौत हो गई. जबकि इस हादसं में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, खदान के अंदर फंसे आठ लोगों को बचाने की कोशिश जारी है. मौके पर बचाव दल की कई टीमों के अलावा एंबुलेंस और हेल्थ कर्मी मौजूद हैं. एआरवाई न्यूज के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन 28 घंटे से ज्यादा वक्त से चल रहा है. बचाव दल की टीमें फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल ने के लिए मुम्किन कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- क्वेटा में खदान में विस्फोट; चार की मौत, आठ अभी भी फंसे
यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बलों को बनाया निशाना, IED विस्फोट कर उड़ाय बस