Pakistan News: सेना ने की आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 को मार गिराया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2501641

Pakistan News: सेना ने की आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 को मार गिराया

पाकिस्तान में हर दिन कहीं न कहीं आतंकवादी घटनाएं होती रहती हैं. देश की सेना इसको लेकर काफी गंभीर है और देशभर में मुख्तलिफ ऑपरेशन चला रही है, इन ऑपरेशनों का मकसद आतंकवादियों का सफाया करना है. इसी कड़ी में देश भर में चलाए गए अलग-अलग ऑपरेशन में 7 दहशतगर्द मारे गए.

Pakistan News: सेना ने की आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 को मार गिराया

Pakistan News: पाकिस्तान में हर दिन कहीं न कहीं आतंकवादी घटनाएं होती रहती हैं. देश की सेना इसको लेकर काफी गंभीर है और देशभर में मुख्तलिफ ऑपरेशन चला रही है, इन ऑपरेशनों का मकसद आतंकवादियों का सफाया करना है. इसी कड़ी में देश भर में चलाए गए अलग-अलग ऑपरेशन में 7 दहशतगर्द मारे गए. जबकि तीन जख्मी हुए हैं.

पाकिस्तान की सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि एक घटना उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले में हुई, जहां खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में एक "दहशतगर्द" मारा गया. वहीं, न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने आईएसपीआर के हवाले से बताया कि दूसरी घटना पड़ोसी दक्षिण वजीरिस्तान जिले में हुई, जहां सैनिकों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे 'आतंकवादियों' को रोका.

5 मारे गए दहशतगर्द
इस घटना के बाद गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें 5 'आतंकवादी' मारे गए, जबकि 3 दूसरे जख्मी हो गए. इस बीच, सोमवार को पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में एक 'आतंकवादी' मारा गया.

आतंकवाद एक बड़ी चुनौती
पाकिस्तान के लिए आतंकवाद एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. अक्टूबर के दौरान देश में अलग-अलग आतंकी हमलों में कुल 198 लोग मारे गए और 111 दूसरे घायल हो गए. इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अक्तूबर में 254 लोग मारे गए
पीआईसीएसएस की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आतंकवादी हमलों की संख्या में मामूली कमी के बावजूद, 'अक्टूबर' साल का दूसरा सबसे घातक महीना बनकर उभरा है. इससे पहले अगस्त है जब ऐसी घटनाओं में 254 लोग मारे गए और 150 दूसरे जख्मी हुए. मारे गए लोगों में 89 दहशतगर्द, 62 सुरक्षाकर्मी और 38 नागरिक शामिल हैं, जबकि हमलों में 56 नागरिक, 44 सुरक्षाकर्मी और 11 आतंकवादी घायल हुए.

81 फीसद आतंकियों की हुई मौत
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, थिंक टैंक ने कहा कि पिछले महीने आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से 81 फीसद मौतें लड़ाकों की हुईं. पीआईसीएसएस के आंकड़ों से पता चलता है कि अक्टूबर में 68 घटनाओं के साथ आतंकवादी हमलों में 12 फीसद की कमी आई, लेकिन सितंबर की तुलना में मौतों की संख्या में 77 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई.

Trending news