दुबई में शहजादी को नहीं दी गई है फांसी! भारत सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2650619

दुबई में शहजादी को नहीं दी गई है फांसी! भारत सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Shahzadi Case Update: उत्तर प्रदेश के मटौंध कस्बे के गोयरा मुगली गांव की शहजादी एक बच्चे की हत्या के आरोप में करीब दो साल से अबूधाबी जेल में बंद है. उसे वहां फांसी की सजा सुनाई गई. दो बार फांसी का समय टल गया.

दुबई में शहजादी को नहीं दी गई है फांसी! भारत सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Shahzadi Case Update: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मुख्तलिफ आरोपों के तहत जेल में बंद भारतीय नागरिक शहजादी को 24 घंटे के भीतर फांसी दिए जाने संबंधी खबरें गलत हैं, और दूतावास मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक, शहजादी के मामले में ‘समीक्षा याचिका’ दायर की गई है और मामला विचाराधीन है. शहजादी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली है. सितंबर 2024 की शुरुआत में शहजादी के पिता शब्बीर ने बांदा में कहा था कि उनकी बेटी लंबे समय से यूएई की जेल में है और उसने उन्हें फोन करके बताया था कि उसे 20 सितंबर के बाद कभी भी फांसी दी जा सकती है.

परिवार ने राष्ट्रपति को लिखा था पत्र
शब्बीर ने यह भी कहा था कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ई-मेल भेजकर अपनी बेटी की जान बचाने की गुजारिश की है. इससे पहले दिन में कुछ खबरों में बताया गया था कि शहजादी को ‘24 घंटे के भीतर फांसी दी जा सकती है. 

शहजादी को नहीं दी गई है फांसी
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इस तरह की खबरें, सरासर ‘गलत’ है, जिसमें कहा गया है कि ‘शहजादी को 24 घंटे के भीतर फांसी दे दी जाएगी.’ सूत्रों के मुताबिक, भारतीय दूतावास ने यूएई अधिकारियों से इसकी ‘पुष्टि’की है. सूत्रों ने बताया, ‘‘उसके (शहजादी के) मामले में एक समीक्षा याचिका दायर की गई है और मामला विचाराधीन है.’’ सूत्रों ने बताया कि दूतावास मामले पर नजर बनाए हुए है.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मटौंध कस्बे के गोयरा मुगली गांव की शहजादी एक बच्चे की हत्या के आरोप में करीब दो साल से अबूधाबी जेल में बंद है. उसे वहां फांसी की सजा सुनाई गई. दो बार फांसी का समय टल गया. शुक्रवार रात 11:59 बजे शहजादी का फोन उसके पिता शब्बीर के पास आया. उसने बताया कि पापा हमारा समय खत्म हो गया है. 

Trending news