AQI: सही में गैस चैंबर बना पाकिस्तान का लाहौर, 1900 पहुंचा एक्यूआई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2499652

AQI: सही में गैस चैंबर बना पाकिस्तान का लाहौर, 1900 पहुंचा एक्यूआई

AQI Lahore Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर में प्रदूषण की वजह से हालात गंभीर बने हुए हैं. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 1900 पहुंच गया है, जिसके बाद सरकार ने कई गाइडलाइंस जारी की हैं.

AQI: सही में गैस चैंबर बना पाकिस्तान का लाहौर, 1900 पहुंचा एक्यूआई

AQI Lahore Pakistan: पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी गंभीर हालात में पहुंच गया. यहां शनिवार को (AQI) 1900 दर्ज किया गया. जिसके बाद अधिकारियों में हड़बड़ी मच गई और इमरजेंसी में कई बड़े कदम उठाने पड़े. यह लेवल इतना खतरनाक था कि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर काफी गंभीर प्रभाव डाल सकता था.

क्या कहता है आधिकारिक डेटा?

प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किए जाने के बाद, लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पॉजीशन पर पहुंच गया है. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना के तहत, लाहौर प्रशासन ने घर से काम करने के आदेश जारी किए हैं और अलग-अलग शहरों में प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है.

मास्क लगाना किया जरूरी

पंजाब की सीनियर मिनिस्टर मरियम औरंगजेब ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है और अभिभावकों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि बच्चे मास्क पहनें. शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है. इसके साथ ही सरकार ने लोगों से घर पर ही रहने की गुजारिश की है. इसके साथ ही कहा कि वह अपने खिड़की दरवाजें बंद रखें और जब जरूरी हो तभी बाहर निकलें.

स्मॉग काउंटर बनाए गए

सभी अस्पतालों को स्मॉग काउंटर भी दिए गए हैं और उन्हें आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है. सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए रिक्शा नामक तिपहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है तथा कुछ इलाकों में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही मिनिस्टर ने कहा है जो फैक्ट्री और कारखाने नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें बंद कर दिया जाएगा.

पंजाब के सीनियर मंत्री औरंगजेब ने एयर पॉल्यूशन के हालात को "अप्रत्याशित" बताया और कहा कि बढ़ते हानिकारक प्रदूषण स्तर के लिए पड़ोसी देश भारत से आने वाली वायु प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा, "भारत के साथ बातचीत के बिना इसका समाधान नहीं हो सकता." उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के माध्यम से अपने बड़े पड़ोसी देश के साथ बातचीत शुरू करेगी.

Trending news