Bandra East Election result 2024: 12 राउंड की वोटिंग, वरुण सतीश आगे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2526412

Bandra East Election result 2024: 12 राउंड की वोटिंग, वरुण सतीश आगे

Bandra East Election result 2024: बांद्रा ईस्ट से एनसीपी (अजीत पवार गुट) जीशान सिद्दीकी और शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार वरुण सरदेसाई के बीच कड़ा मुकाबला है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Bandra East Election result 2024: 12 राउंड की वोटिंग, वरुण सतीश आगे

Bandra East Election result 2024: महाराष्ट्र में हाई-स्टेक लड़ाई के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस लड़ाई पर कड़ी नज़र रखने की ज़रूरत है क्योंकि बाबा सिद्दीकी के बेटे, जीशान सिद्दीकी, एनसीपी (अजीत पवार गुट) से बांद्रा ईस्ट से लड़ रहे हैं, जहाँ उनका मुक़ाबला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार वरुण सरदेसाई से है. सरदेसाई आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई हैं. 12 राउंंड की वोटिंग पूरी होने के बाद वरुण सतीश आगे चल रहे हैं.

ज़ीशान को पार्टी से निकाला

2019 में कांग्रेस के टिकट पर सीट जीतने वाले जीशान सिद्दीकी को इस साल अगस्त में पार्टी से निकाल दिया गया था. जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी, जो कांग्रेस से एनसीपी में चले गए थे, उनकी अक्टूबर में उनके दफ़्तर के बाहर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जीशान सिद्दीकी ने बुधवार को अपना वोट डालते हुए बताया कि 2024 का महाराष्ट्र चुनाव पहली बार है जब वे अपने पिता के बिना मतदान कर रहे हैं.

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "पहली बार मैं अकेले वोट देने आया हूं...यह अलग है, लेकिन करना होगा." बाबा सिद्दीकी फरवरी में एनसीपी में शामिल हुए थे, जबकि उनके बेटे जीशान आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि उन्हें अजीत पवार के साथ मंच साझा करते देखा गया. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) शामिल हैं, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में शिवसेना (यूबीटी गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं.

Trending news