Bihar News: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, लाश को दफना कर लगाए पेड़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1921611

Bihar News: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, लाश को दफना कर लगाए पेड़

Bihar News: बिहार के भोजपुर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को घर में ही दफना दिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Bihar News: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, लाश को दफना कर लगाए पेड़

Bihar News: बिहार के भोजपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, और फिर उसकी लाश को आंगन में ही दफना दिया. अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए उस जगह पौधे लगा दिए ताकि किसी को कोई शक न हो और सबूत छिप जााएं. मृतक ने 6 महीने पहले ही नेहा से शादी की थी.

पुलिस को लगी भनक

पुलिस को इसकी भनक लगी तो मौके पर पहुंचकर खुदाई की गई और लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिवार को इसकी जानकारी दे दई गई है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

ट्रक ड्राइवर था मृतक

मृतक का नाम मिथुन गिरी था और वह पेशे से एक ट्रक ड्राइवर था. मिथुन हरियाणा के गुरुग्राम में काम करता था. कुछ महीने पहले ही उसकी शादी इटम्हा गांव की निवासी नेहा देवी से हुई थी. मृत के पिता बताते हैं कि वह दो महीने पहले ही गुरुग्राम से गांव आया था और पिछले चार दिनों से वह अपनी पत्नी से मिलने इटम्हा गांव अपने ससुराल गया हुआ था. उन्होंने बताया कि इस बीच हमने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद आ रहा था, जिसके बाद हमने साले को फोन किया, लेकिन उसने बात नहीं की. 

मृतक के पिता बताते हैं कि हमें जानकारी मिली कि बहू ने अपने प्रोमी के साथ मिलकर मिथुन की हत्या कर दी है और लाश को जमीन में गाड़ दिया है. पुलिस के जरिए जानकारी मिलने के बाद जब हम वहां पहुंचे तो उसका शव जमीन में पड़ा था.

डीएसपी राहुल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने बताया दोनों के बीच घरेलू विवाद हुआ था. इसके बाद पति मिथुन ने दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली. वह घबरा गई और उसने गांव के बबलू पासवान को बुलाया और दोनों ने लाश को दफना दिया, ताकि इसको किसी का पता न चल सके. डीएसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और दो लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Trending news