Bihar News: JDU अध्यक्ष लल्लन सिंह के इस्तीफे की खबर से बिहार की सियायत में भूचाल!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2029507

Bihar News: JDU अध्यक्ष लल्लन सिंह के इस्तीफे की खबर से बिहार की सियायत में भूचाल!

JDU Chairperson Lallan Singh Resigns: बिहार में महागठबंधन की सरकार में सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के सद्र लल्लन सिंह के इस्तीफे के खबर के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि अब भाजपा के साथ जदयू के आने की कोई संभावना नहीं है.

JDU अध्यक्ष लल्लन सिंह

पटनाः जनता दल यूनाइटेड के सद्र लल्लन सिंह के इस्तीफे की खबर के बाद बिहार की राजनीति में उबाल पैदा हो गया है. तमाम विरोधी पार्टियां और उसके नेता इस खबर को बिहार की राजनीति में एक बड़े बदलाव के संकेत की तरह देख रही है. हालांकि, जदयू ने अभी भी लल्लन सिंह के इस्तीफे से इंकार किया है. 
लल्लन सिंह के इस्तीफे की खबर ऐसे वक्त आई है, जब 29 तारीख को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में बैठक होनी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाना है. 

जदयू-राजद में अंतर्द्वंद्व चल रहा हैः शाहनवाज हुसैन 
ललन सिंह के इस्तीफे पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जदयू के अंदर व जदयू-राजद में अंतर्द्वंद्व चल रहा है. भागलपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, ’’जदयू क्षेत्रीय पार्टी है उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है. यह उनका निजी मामला है, लेकिन जदयू के अंदर और जदयू-राजद में भी अंतरद्वंद चल रहा है. इसमें हम तो बाहर से तमाशा ही देख सकते हैं. भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बिहार में भाजपा मिशन 40 पर काम कर रही है. भाजपा के साथ जदयू में आने की कोई संभावना नहीं है. जदयू की ताकत बची नहीं है.’’

जदयू के लिए भाजपा में अब कोई उम्मीद नहीं 
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन कुमार सिंह के इस्तीफे की खबर के बाद नीतीश कुमार पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ’’मैं क्या कहूं नीतीश कुमार ललन सिंह को सम्मान भी दिया और ललन सिंह को एक तरह से इस्तीफा लेकर उनकी बेइज्जती भी कर दी. मैं समझता हूं कि नीतीश कुमार का यह उचित कदम नहीं है. बीजेपी में कोई उम्मीद नहीं है सारे दरवाजे बंद है, जिसको जिधर जाना होगा वह जाएगा.’’ 

जदयू मे कोई अंदरूनी कलह नहीं
वहीं, ललन सिंह के इस्तीफे की खबर को लेकर सरकार के मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कोई खबर पार्टी कार्यालय को नहीं है. हमारे पार्टी ऑफिस में न तो कोई जानकारी है, और न ही कोई चर्चा है. ललन सिंह के इस्तीफे की बात मे सच्चाई नही है. जदयू मे कोई अंदरूनी कलह नहीं है, हम जो बोल रहे है वही सही है.’’ 

राजद का धार जदयू के साथ आने के बाद हो गया कुंदः विश्वमोहन 
वहीं, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने अपने ही महागठबंधन की सरकार पर हमला बोल दिया है. विश्वमोहन कुमार ने कहा कि राजद का धार जदयू के साथ आने के बाद कुंद हो गया है. मैं भी अब इसमें असहज महसूस कर रहा हूं. नीतीश जी के कार्यकलाप और एक्शन से लोगों में भी अब भ्रम की स्थिति बन गई है.
 

Trending news