Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात के गांधीनगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर संकल्प पत्र जारी करेंगे.
Trending Photos
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात असेंबली इलेक्शन में बहुत कम समय बाक़ी है. तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने में लग गई हैं. वहीं आज बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा शनिवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर गुजरात असेंबली इलेक्शन 2022 के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे. इस दौरान गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ-साथ पार्टी के कई सीनियर लीडरान भी मौजूद रहेंगे. ज़राए के हवाले से ख़बर मिल रही है कि पार्टी अपने संकल्प पत्र में गुजरात के विकास के मॉडल को और तेज़ी से लागू करने के ख़ाके के बारे में जानकारी देने के अलावा, वोटर्स को डबल इंजन की सरकार के आगामी लक्ष्यों के बारे में बताएगी.
गुजरात में दो चरणों में वोटिंग
बीजेपी अपने संकल्प पत्र में जल्द से जल्द गुजरात में समान नागरिक संहिता क़ानून लागू करने का वादा भी कर सकती है. बता दें कि हाल ही में गुजरात हुकूमत की कैबिनेट ने रियासत में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने की सिम्त में क़दम बढ़ाते हुए इसके लिए एक कमेटी बनाने का ऐलान किया था. गुजरात में दो मरहलों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 असेंबली सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बीजेपी राज्य में लगातार सातवीं बार सरकार बनाने के लिए इलेक्शन लड़ रही है.
8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान
बीजेपी लीडरान की तरफ़ से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि पार्टी इस बार सबसे ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करके नई इबारत लिखेगी और तारीख़ी जीत दर्ज कराएगी.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है की तरफ़ से भी जीत का दावा किया जा रहा है., लेकिन इन दोनों सियासी जमाअतों के बीच आम आदमी पार्टी इलेक्शन को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. बहरहाल, तमाम पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में लग गई हैं अब देखना यह होगा कि रियासत के अवाम 8 दिसंबर को किसके हक़ में अपना फ़ैसला सुनाएंगे.
Watch Live TV