केंद्र सरकार दिल्ली में तोड़ना चाहती है 50 मंदिर और मजार; यहां देखें इनकी पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1579506

केंद्र सरकार दिल्ली में तोड़ना चाहती है 50 मंदिर और मजार; यहां देखें इनकी पूरी लिस्ट

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार के इस प्रस्ताव में 80 से 90 साल पुराने कुछ मंदिरों को तोड़ने की बात कही गई है, लेकिन राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को अभी खारिज कर दिया है. 

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर इल्जाम लगाया है कि सरकार दिल्ली के ऐतिहासिक महत्व वाले लगभग 50 मंदिरों और मजारों को तोड़ना चाह रही है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को तोड़ने का प्रस्ताव आया है, लेकिन दिल्ली सरकार उससे सहमत नहीं है और हमनें उन प्रस्ताव को खारिज करते हुए उन स्थलों को नहीं तोड़ने की सरकार से मांग की है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार के इस प्रस्ताव में 80 से 90 साल पुराने कुछ मंदिरों को तोड़ने की बात कही गई है. वहीं, कोर्ट के समन के बारे में मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें सीबीआई ने 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. मनीष सिसोदिया सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. 

इस वजह से तोड़े जाएंगे मंदिर 
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के जीपीआरए प्रोजेक्ट्स के तहत कस्तूरबा नगर, सरोजनी नगर, नेताजी नगर, श्रीनिवासपूरी, त्यागराज नगर में 49 मंदिर व 1 मजार को तोड़ने के लिए चिन्हित किया गया है. इस योजना के तहत नए आवासी कॉलनी का विकास किया जाना है. हालांकि मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि कुछ दिन पहले हमारे पास करीब दो दर्जन फाइल आई थी जिसमे 19 मंदिर, 6 मजार और एक गुरुद्वारा को तोड़ने की बात कही गई थी.

इन मंदिरों को बनाया जाना है निशाना 
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जिन मुख्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने की बात कही थी वो इस तरह है; 
-बांके बिहारी सनातन मंदिर, झील चौक, स्थापना 1948 
-शिव शनि मंदिर, लेबर चौक, शिवपूरी, स्थापना 1995 
-प्राचीन शिव मंदिर, नियर मायापुरी फ्लाईओवर
-प्राचीन हनुमान मंदिर, भजनपुरा, 
-हनुमान मंदिर, लोनी चौराहा, स्थापना 1932
-माँ वैष्णो देवी मंदिर, मौजपुर चौक, स्थापना 1980
-हनुमान मंदिर, नियर एम.आई.जी फ्लैट्स लोनी 
-प्राचीन सिद्धी श्री हनुमान मंदिर, नियर चिंतामणि चौक दिलशाद गार्डन, स्थापना 1978 
-सियालकोट रेस्टोरेंट के पास मंदिर 
-मंदिर,शिवपूरी लेबर चौक 
-काली माता मंदिर,नियर ईएसआई हॉस्पिटल, बसई दारापुर
-मंदिर,बहादुरगढ़-नजफगढ़ कैरिजवे   
-मजार, भजनपुरा चौक, स्थापना 1980 
-हजरत हसन जिनाती रहमतुल्लाह मजार,सीडीआर चौक, एमजी रोड, स्थापना 50 वर्ष पूर्व 
-मजार, नियर हसनपुर डिपो रेडलाइट, स्थापना 50 वर्ष पूर्व 
-मजार, हिमाचल भवन मंडी हाउस के बाहर, स्थापना 1980
-दादा खब्डे मजार,गोयला मोड, स्थापना 1950
-गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, नौरोजी नगर, स्थापना 1958 
दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली मे
-सर्व मंगल सिद्धपीठ 
-श्री माता वैष्णो देवी धाम 
-श्याम मठ मंदिर

Zee Salaam

Trending news