Ramadan Dua List Arabic: रमजान आ चुका है और ऐसे में हम आपको ऐसी दुआएं बताने वाले हैं जो आपको इस महीने में जरूर याद रखनी चाहिए. तो आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Trending Photos
Ramadan Dua List Arabic: रमजान लगभग करीब आ गया है और यह महीने बरकतों का महीना भी कहलाता है. आने वाले दिनों में रमजान का चांद भी दिख जाएग और 1 मार्च से पहला रोजा होने की उम्मीद लगाई जा रही है. आज हम आपके लिए ऐसी दुआएं लेकर आए हैं, जो आपको रमजान में जरूर याद रखनी चाहिए.
اللَّهُمَّ أَهْلِلْهُ عَلَيْنَا بِالْيُمْنِ وَالإِيمَانِ وَالسَّلاَمَةِ وَالإِسْلاَمِ رَبِّي وَرَبُّكَ اللَّهُ
यह दुआ रमजान का चांद दिखने पर पढ़ी जाती है. इसका इंग्लिश वर्जन कुछ इस तरह है
Allahumma ahlilhu `alainā bil-yumni wal-iman, was-salamati wal-Islam, rabbi wa rabbuk Allah (tirmidhi)
اے اللہ !میں نے تیری رضا کے لئے روزہ رکھا اور تیرے ہی رزق پر افطار کیا ۔
अल्लाहुम्मा इन्नी लका सुम्तु व बिका आमंतु व अलैका तवक्कल्तु व अला रिज़्क़िका अफ्तरतु
وَبِصَوْمِ غَدٍ نَّوَيْتُ مِنْ شَهْرِ رَمَضَانَ
I Intend to keep the fast for month of Ramadan
اللَّهُمَّ اَنْتَ عَفُوٌّ، تُحِبُّ الْعَفْوَ فَاعْفُ عَنِّي
Allaahumma innaka ‘afuwwan tuhibb ul-‘afwa fa‘fu ‘anni.
बता दें, लयलतुल कद्र इस्लामी कैलेंडर की सबसे पाक रातों में से एक है. आम तौर पर यह माना जाता है कि यह रमज़ान की आखिरी 10 रातों में आती है.
اَللَّهُمَّ إِنِّي أَسْأَلُكَ عِلْمًا نَافِعًا ,وَ رِزْقًا طَيَّبًا , وَ عَمَلاً مُتَقَبَّلاً
Allahumma inni as’aluka ‘Ilman naafi’an, wa rizqan tayyiban, wa ‘amalan mutaqabbalan (Sunan Ibn Majah)
रमजान का महीना बेहद करीब आ चुका है. आमतौर पर चांद शाबान की 29 तारीख को दिखता है जो 28 फरवरी को है. इसके बाद रमजान का आगाज होता है. अगर ऐसा होता है तो 1 मार्च को पहला रोजा होगा. अगर चांद नहीं दिख पाता है तो 2 मार्च को पहला रोजा होगा.