Ramadan 1st roza 2025: रमजान का महीना करीब आ चुका है और ऐसे में पहले रोजे को लेकर कई आंकलन लगाए जा रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें
Trending Photos
Ramadan 1st roza 2025: रमजान का महीना करीब आ गया है और इस महीने में मुसलमान पूरा दिन रोजा रखते हैं और शाम में इफ्तार करते हैं. काफी लोगों के मन में सवाल है कि आखिर इस साल यानी 2025 में पहला रोज कब है? आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
जैसे-जैसे रमज़ान का पाक महीना नज़दीक आ रहा है, चांद देखने वाले एक्सपर्ट अलग-अलग शुरुआती तारीखों की की ताबीर कर रहे हैं. यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि रमजान की शुरुआत चांद के दिखने पर ही होती है, और आखिरी रोजा भी ईद का चांद देख कर तय किया जाता है.
आठवें इस्लामी महीने शाबान की शुरुआत शुक्रवार, 31 जनवरी, 2025 को कई इस्लामी और पश्चिमी देशों में हुई थी. ट्रेडिशनल तौर पर, रमजान की शुरुआत को चिह्नित करने वाला चांद शाबान के 29वें दिन दिखाई देने की उम्मीद है. यानी 28 फरवरी को चांद दिख सकता है. अगर ऐसा होता है तो 1 मार्च को पहला रोजा माना जाएगा और 28 फरवरी से ही तराबियां शुरू हो जाएंगी.
हालांकि, कुछ स्कॉलर्स का तर्क है कि कई जगहों पर 28 फरवरी को चांद दिखाई नहीं दे सकता है, जिससे शाबान को एक दिन और आगे बढ़ाना पड़ेगा और रमजान की शुरुआत 2 मार्च, 2025 तक टालनी पड़ सकती है. हालांकि भारत में उम्मीद की जा रही है कि 1 मार्च को पहला रोजा होगा.
पश्चिम के कई शहरों ने सऊदी अरब की ताबीर के मुताबिक 1 मार्च से शुरू होने वाले रमजान 2025 की जंत्री (टाइम टेबल) पहले ही पब्लिश कर दिया है. मोरक्को जैसे देश चांद देखने के लिए सख्त अप्रोच अपनाते हैं, जिसमें चांद को साफ तौर पर, नंगी आंखों से देखना जरूरी होता है.