क्या पाक भाग गया बाबा सिद्दीकी का मुल्जिम जीशान? Video के बाद पुलिस के दिमाग में उठते कई सवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2656287

क्या पाक भाग गया बाबा सिद्दीकी का मुल्जिम जीशान? Video के बाद पुलिस के दिमाग में उठते कई सवाल

Baba Siddique murder Case: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दी की अगले साल बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी  थी. इस केस में मुल्जिम जीशान अख़्तर के विदेश भागने की खबर सामने आ रही है. साथ ही जीशान का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह पाकिस्तानी गैंगेस्टर शहजाद भट्टी का नाम लेते दिख रहा है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

क्या पाक भाग गया बाबा सिद्दीकी का मुल्जिम जीशान? Video के बाद पुलिस के दिमाग में उठते कई सवाल

Baba Siddique murder Case: महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता और बॉलीवुड स्टार के चहेते बाबा सिद्दीकी की पिछले साल बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. उनकी मौत के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. मुम्बई पुलिस बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि बाबा सिद्दीकी के मर्डर का आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर है. मामले की जांच कर रहे पुलिस को जीशान अख्तर की एक वीडियों हाथ लगी है. वीडियो में जीशान पाकिस्तान का कुख्यात गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी का नाम लेते दिख रहा है. पुलिस इस वीडियो की ऑथेंटीसिटी की जांच कर रही है. 

दरअसल बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में जीशान अख़्तर को मुल्जिम माना गया है. पुलिस जीशान के सारे कनेक्शन की पड़ताल कर रही है. जांच में मालूम चला है कि जीशान ड्रग्स लेने का आदी था. पुलिस के हाथ लगी विडियो में दिख रहा शख्स मोटा है. दावा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स जीशान है. लेकिन पुलिस के पास मौजूद जीशान की तस्वीर में वह पतला-दुबला दिख रहा है. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए वीडियो की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स का सेवन करने वाला व्यक्ति इतनी जल्दी वेट गेन नहीं कर सकता है. वीडियो की जांच कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो में दिख रहा शख्स जीशान है या नहीं.

पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्ट के साथ  लॉरेंस का बात करते हुए वीडियो हुआ था वायरल 
गौरतलब है कि पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी  के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए एक क्लिप वायरल हुई थी. साथ ही पुलिस के हाथ लगी जीशान वाली वीडियों में भी पाकिस्तानी गैंगेस्टर शहजाद भट्टी का नाम है. इसलिए पुलिस को जीशान के पाकिस्तानी कनेक्शन का भी शक है. मुम्बई पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है.

सलाम खान के बहुत करीबी थे बाबा सिद्दीकी
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बहुत करीबी लोगों में शामिल थे. उनकी हत्या के बाद से ही मीडिया रिपोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई के हाथ होने का शक जताया जा रहा था. क्योंकि लॉरेंस कई बार सलमान को मारने की धमकी दे चुका है और बाबा सिद्दीकी सलमान के करीबी थे. हालांकि अभी तक पुलिस के तरफ से अधिकारिक तौर पर जांच पूरी नहीं हुई है.  

जांच में जुटी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दी मर्डर केस में आरोपी जीशान देश छोड़ कर भाग चुका है. लेकिन पुलिस को अभी भी लगता है कि ज़ीशान देश मे ही है और विदेश वाली वीडियो पुलिस को गुमराह करने के लिए है. मुंबई पुलिस जब ज़ीशान को ढूंढ रही थी तब उसकी आख़िरी लोकेशन उत्तराखंड में ट्रैक हुई थी. ये लोकेशन मर्डर से पहले की थी. उत्तराखंड के नैनीताल में शुभम लोंकर और ज़ीशान दोनों एक जगह थे.

Trending news