Hindu Sena on Delhi Jama Masjid: अजमेर के बाद अब हिंदू सेना ने दिल्ली जामा मस्जिद पर दावा किया है. संगठन का दावा है कि इस मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे मूर्तियां दबी हुई हैं.
Trending Photos
Hindu Sena on Delhi Jama Masjid: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इंडियन आर्कियोलोजिकल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जरनल को पत्र लिखकर जमा मस्जिद दिल्ली का सर्वे करने की मांग की है. हिंदू सेना का दावा है कि औरंगज़ेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिर को तोड़कर दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़िया में मूर्तियों को दबाया था.
हिंदू सेना का कहना है कि दिल्ली की जामा मस्जिद में मूर्तियों के अवशेष मौजूद हैं. इसका सबूत औरंगजेब नामा में औरंगज़ेब पर साक़ी मुस्तक़ ख़ान के जरिए लिखी गई किताब ‘मसीर-ई-आलमगीरी’ में मौजूद है. संगठन का कहना है कि इसके बारे में इन किताबों में जिक्र किया गया है.
संगठन का कहना है कि बात रविवार (मई 24-25, 1689) की है. उस दिन ख़ान जहां बहादुर जोधपुर से मंदिरों को तबाह कर के लौटा. औरंगज़ेब की जीवनी में लिखा हुआ है कि ख़ान जहां बहादुर के जरिए मंदिरों को ध्वस्त किए जाने, उन्हें लूटने और मूर्तियों को विखंडित किए जाने पर बादशाह बहुत ख़ुश हुआ।.उसके बाद बैल गाड़ियों से टूटे हुए मूर्तियों के अवशेष दिल्ली रवाना कर दिया गया. इसके बाद मस्जिद की पेड़ियों के नीचे इन्हें दफना दिया गया.
हिंदू सेना चाहती है की जामा मस्जिद का सर्वे हो और उन मूर्तियों को बाहर निकाल कर दोबारा मंदिरों में उन्हें स्थापित किया जाए और औरंगज़ेब की क्रूरता और मंदिर तोड़ने की सच्चाई भी दुनिया के सामने आ सके.
बता दें मस्जिदों पर दावों की एक सीरीज सी शुरू हो गई है. संभल में हिंसा के बाद बदायूं में मस्जिद पर दावा और अजमेर दरगाह का शिव मंदिर होने का दावा किया गया. इसके बाद अब जामा मस्जिद पर हिंदू सेना ने दावा किया है.