Nargis Fakhri की बहन आलिया पर मर्डर का इल्जाम, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2541883

Nargis Fakhri की बहन आलिया पर मर्डर का इल्जाम, जानें पूरा मामला

Nargis Fakhri: नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर मर्डर का इल्जाम लगा है. आरोप है कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Nargis Fakhri की बहन आलिया पर मर्डर का इल्जाम, जानें पूरा मामला

Nargis Fakhri: एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर युनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर  आरोप है कि उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी के घर पर आग लगाकर उसकी हत्या कर दी.

जानबूझकर लगाई गई आग

प्रोसीक्यूटर का आरोप है कि 43 साल की आलिया फाखरी ने 23 नवंबर को क्वींस में एक घर के गैराज में जानबूझकर आग लगा दी, जिससे उसके पूर्व प्रेमी 35 साल के एडवर्ड जैकब्स और उसके दोस्त 33 साल के अनास्तासिया एटियेन की मौत हो गई. प्रोसीक्यूटर के मुताबिक, जैकब्स के जरिए उनके रिश्ते में सुधार लाने के कोशिशों को कबूल न करने के बाद फाखरी ने आगजनी का सहारा लिया.

क्या नरगिस फाखरी की बहन ने की हत्या?

फाखरी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार मामले, सेकेंड डिग्री मर्डर के चार मामले और आगजनी के आरोप हैं. क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के अनुसार, उसकी अगली अदालत में पेशी 9 दिसंबर को होगी. अभियोग के मुताबिक, फाखरी सुबह 6:20 बजे अपनी प्रोपर्टी पर पहुंची और आग लगाने से पहले उसे चिल्लाते हुए सुना गया, "तुम सब आज मर जाओगे."

एटियेन ने जलती हुई इमारत से सो रहे जैकब्स को बचाने की कोशिश की. अधिकारियों ने बताया कि वे दोनों धुएं की वजह से दम घुटने और आग से जलने की वजह से मारे गए. क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने कहा, "इस प्रतिवादी ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से आग लगाकर दो लोगों की जान ले ली.

जैकब की मां ने कही ये बात

जैकब्स की मां जेनेट ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि उनके बेटे ने एक साल पहले फाखरी के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया था और वह उससे दूरी बनाने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने दावा किया, "वह पिछले एक साल से उसे यह कहने की कोशिश कर रहा था कि वह उसे अकेला छोड़ दे, लेकिन वह उसकी बात मानने को तैयार नहीं थी."

फाखरी की मां ने क्या कहा?

हालांकि, फाखरी की मां ने इस घातक आग में अपनी बेटी के शामिल होने शुभा जताया है. उन्होंने न्यूयॉर्क डेली न्यूज से कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या करेगी." "वह एक ऐसी इंसान थी जो सभी का ख्याल रखती थी." फाखरी को फिलहाल न्यूयॉर्क शहर की सबसे बड़ी जेल रिकर्स आइलैंड में रखा गया है और उसने आरोपों से इनकार किया हैय अगर उसे सबसे गंभीर अपराध के लिए दोषी ठहराया जाता है, तो उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

Trending news