Afghanistan Earthquake: भूकंप ने अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान में भी तबाही मचाई है. इस भूकंप के कारण अफगानिस्तान से जान-माल के बड़े नुकसान की खबर आ रही है.
Trending Photos
Afghanistan Earthquake: आज सुबह-सुबह अफगानिस्तान में भूकंप ने जबरदस्त तबाई मचाई है. इस भूकंप के झटके के कारण वहां करीब 920 लोगों के मरने की खबर आ रही है. भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्व में था. इसकी शिद्दत रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई है.
वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने भी दावा किया है कि भूकंप के झटके देश कई शहरों में भी महसूस किए गए हैं.
UPDATE | An earthquake struck eastern Afghanistan early Wednesday, killing at least 255 people, authorities said: The Associated Press
— ANI (@ANI) June 22, 2022
पक्तिका प्रांत में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
तालिबानी हुकूमत के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने बताया कि भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही पक्तिका प्रांत में हुई है. वहां कम से कम 155 लोगों की जान गई है. ताबिलान के मुताबिक, नंगरहार और खोस्त के पूर्वी प्रांतों में मौतें हुई हैं और अधिकारी इमदादी कार्रवाई में मसरूफ हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, साउथ-ईस्टर्न सिटी खोस्त से करीब 44 किलोमीटर (27 माइल्स) दूर भूकंप का आया. रायटर्स ने यूरोपीयन मेडिटेर्रियन सिसमोलोजिकल सेंटर का हवाला देते हुए बताया है कि भूकंप के झटको को पाकिस्तान में 500 किलोमीटर दूर तक, पाकिस्तान तक महसूस किए गए.
یوه حکومتي سرچینه طلوعنیوز ته تاییدوي چې د خوست او پکتیکا په ګډون په څو ولایتونو کې د یوې زلزلې پر مهال له ۱۰۰ ډېر کسان مړه او له ۲۵۰ ډېر ټپیان دي. ۱/۲#طلوعنیوز pic.twitter.com/fevmyKjvuD
— TOLOnews (@TOLOnews) June 22, 2022
पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में एक शख्स की मौत
इस भूकंप के नतीजे में पाकिस्तान में भी कई लोगों के मारे जाने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, पख्तूनख्वा प्रांत में भूकंप से एक छत गिर गई, जिसके कारण वहां आदमी की मौत हो गई. इसके अलावा, पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर और पंजाब तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अन्य हिस्सों और भारत तक इस जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Zee Salaam Live TV: