Human Finger in Ice Cream: मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला समने आया है, यहां आइसक्रीम से एक उंगली का टुकड़ा मिला है. जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Human Finger in Ice Cream: मुंबई के मलाड इलाक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी, जिसमें से उंगली मिली है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने रिपोर्ट किया कि मुंबई के मलाड इलाके में एक महिला को आइसक्रीम कोन के अंदर मानव उंगली का टुकड़ा मिला, जिसे उसने ऑनलाइन ऑर्डर किया था.
मिठाई में मानव उंगली का टुकड़ा मिलने के बाद महिला ने मलाड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और खाद्य नमूने को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग काफी हैरान हैं, और बाहर से खाने का सामान ऑर्डर करते हुए घबरा रहे हैं.
What appears to be a human finger found in an icecream cone by a customer in Mumbai. It was ordered via a grocery delivery app. FIR registered, forensic test and police probe underway. @AruneelS @RakeshKTrivedi pic.twitter.com/P0Z2aZi9lW
— Pranesh Kumar Roy (@roypranesh) June 13, 2024
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने आइसक्रीम के अंदर मिले मानव अंग को आगे की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है."
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "मामले में शिकायतकर्ता, एमबीबीएस डिग्रीधारी 26 साल के डॉक्टर हैं जो मलाड पश्चिम में रहते हैं, उन्होंने यम्मो कंपनी की बटरस्कॉच आइसक्रीम कोन का ऑर्डर दिया था. दोपहर के भोजन के बाद आइसक्रीम खाते समय उन्हें आइसक्रीम में नाखून के साथ आधा इंच लंबा मांस का टुकड़ा मिला."