Anti Halal Bill: कर्नाटक में आए दिन कोई न कोई मुद्दा सुर्खियों में रहता है. अब कर्नाटक सरकार विधानसभा में हलाल बिल लाने की तैयारी कर रही है. अगर कर्नाटक में हलाल मीट पर बैन लगता है तो यह भारत का पहला राज्य होगा जहां हलाल मीट पर बैन लगेगा.
Trending Photos
Anti Halal Bill: कर्नाटक में पिछले दिनों हिजाब और मीट पर विवाद हुआ. हिजाब का मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि यह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. अब यहां एंटी हलाल बिल (Anti Hala Bill) पर विवाद जारी है. कर्नाटक सरकार कर्नाटक में हलाल मांस पर बैन लगाने पर विचार कर रही है ताकि होटलों और रेस्टोरेंटो में इसके इस्तेमाल को रोका जा सके. इसी के चलते सरकार एंटी हलाला बिल लाने की तैयारी है.
सोमवार यानी आज से कर्नाटक विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. उम्मीद है कि सरकार इसमें एंटी हलाल बिल को पेश कर सकती है. कर्नाटक सरकार ने इसका मसौदा तैयार कर लिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बिल विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी में तीखी बहस हो सकती है.
दरअसल हलाल अरबी का लफ्ज है. जिसका मतलब होता है 'जायज़'. मान्यता है कि मुस्लिम हलाल गोश्त ही खाते हैं. किसी भी जानवर को मारते वक्त एकदम से नहीं मार दिया जाता बल्कि उसे इस तरह से मारा जाता है कि उसका खून शरीर से निकल जाए. और मरने वाले जानवर को कम से कम तकलीफ हो.
यह भी पढ़ें: गए थे डॉक्टर इंजीनियर बनने, फेल होने के डर से 13 हजार बच्चों ने कर ली खुदकुशी
इस साल अप्रैल में कर्नाटक में हलाल मीट पर काफी विवाद हुआ था. यहां हिंदू ऑर्गेनाइजेशन ने उगादी त्योहार हलाल मीट का बॉयकॉट करने की अपील की थी. हलाल मीट पर विवाद के बीच कर्नाटक सरकार चाहती है कि हलाल मीट को बैन किया जाए.
अगर कर्नाटक विधानसभा में ये हलाल बिल पास हो जाता है तो फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 में बदलाव किया जाएगा. किसी भी प्राइवेट इदारे को फूड सर्टिफिकेट देने पर बैन लगाया जाएगा. बिल पास होने पर हलाल सर्टिफिकेशन पर बैन लगाया जाएगा.
Zee Salaam Live TV: