Kuwaiti Woman: कोलकाता से लापता महिला बांग्लादेश से मिली; इलाज के लिए कुवैत से आई थी भारत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1564740

Kuwaiti Woman: कोलकाता से लापता महिला बांग्लादेश से मिली; इलाज के लिए कुवैत से आई थी भारत

Kuwaiti Woman Missing: मग़रिबी बंगाल की राजधानी कोलकाता से कथित तौर पर लापता हुई कुवैत की 31 साल की महिला बांग्लादेश में मिली है. एक पुलिस अफ़सर ने बृहस्पतिवार को यह बात की जानकारी दी.

Kuwaiti Woman: कोलकाता से लापता महिला बांग्लादेश से मिली; इलाज के लिए कुवैत से आई थी भारत

Kuwaiti Woman: मग़रिबी बंगाल की राजधानी कोलकाता से कथित तौर पर लापता हुई कुवैत की 31 साल की महिला बांग्लादेश में मिली है. एक पुलिस अफ़सर ने बृहस्पतिवार को यह बात की जानकारी दी. कोलकाता पुलिस ने पूरी जांच के बाद कुवैत की एंबेसी को ख़बर दी कि महिला एक पुरुष के साथ इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके बांग्लादेश चली गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, इसके बाद कुवैत के दूतावास ने बांग्लादेश से सहायता मांगी और महिला सोमवार को बांग्लोदश में एक घर में मिली. पुलिस ने महिला को कुवैत के अफसरान के हवाले कर दिया है.

इलाज कराने भारत आई थी महिला 
दरअसल महिला 20 जनवरी को अपने छोटे भाई के साथ कोलकाता आई थी और पूर्वी कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में रुकी थी. वह एक प्राइवेट अस्पताल में त्वचा संबंधी रोग का इलाज करा रही थी. अधिकारी ने बताया वह अपने छोटे भाई के साथ 27 जनवरी को अलीपुर चिड़ियाघर गई थी, जहां से वह लापता हो गई. उसके भाई ने अलीपुर थाने में महिला के लापता होने की ख़बर दी. महिला के मोबाइल फोन में कुवैत की सिम थी इसलिए उससे उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तलाश करनी शुरू की. पुलिस के एक सीनियर अफ़सर ने बताया "सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में महिला एक पुरुष के साथ पीले रंग की टैक्सी में बैठती नज़र आई, हमने टैक्सी ड्राइवर की तलाश की, जिससे पता चला कि वे मध्य कोलकाता में उतर गए थे".

बांग्लादेश से मिली महिला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वहां से उन्होंने दूसरी टैक्सी ली और 24 परगना जिले में बनगांव के पास बांग्लादेश के बॉर्डर पर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें हिन्दुस्तानी इलाक़े में नहीं देखा गया. कई सीसीटीवी फुटेज की तलाश करने के बाद पुरुष की एक तस्वीर मिली जो कि बांग्लोदश का रहने वाला बताया जा रहा है. अलीपुर थाने और कोलकाता पुलिस के 'एंटी-राउडी सेक्शन' के वर्कर्स ने अपने मुख़बिरों से बात की और इसकी तस्दीक़ होने के बाद कि वे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर चुके हैं, उन्होंने नई दिल्ली में कुवैत एंबेसी को इसकी ख़बर दी. 

Watch Live TV

Trending news