Telangana 2023 Assembly Election Result Live: तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों का ऐलान होने वाला है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको गिनती का पूरा अपडेट देने वाले हैं, तो बने रहें जी सलाम के साथ
Trending Photos
Telangana Election 2023 Exclusive Live Counting Updates: तेलंगाना में वुधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. गिनती में कांग्रेस को बढ़त मिली है. उसने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से मुलाकात की है.
कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक मंगलवार सुबह होगी. शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस ने नवनिर्वाचित विधानसभा में 65 सदस्यों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कांग्रेस ने 119 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए हुए चुनावों में 64 सीटें जीती हैं, जबकि उसके सहयोगी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट पर जीत मिली हैं.
तेलंगाना कांग्रेस की जीत के बाद CM केसीआर ने दिया इस्तीफा, काफिला छोड़ आम आदमी की तरह छोड़ा CM आवास
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस द्वारा बहुमत सीटें जीतने के बाद इतवार को राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को अपना इस्तीफा भेज दिया. जब साफ हो गया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्ता बरकरार नहीं रखेगी, केसीआर ने एक अधिकारी के माध्यम से राजभवन को अपना इस्तीफा भेज दिया. उम्मीद थी कि केसीआर अपना इस्तीफा सौंपने राजभवन खुद जाएंगे. वह निजी कार में चुपचाप मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास प्रगति भवन से निकल गए, लेकिन राजभवन नहीं पहुंचे. बाद में पता चला कि उन्होंने अपना इस्तीफा एक अधिकारी के माध्यम से भेजा है. मुख्यमंत्री मेडक जिले के एर्रावल्ली गांव स्थित अपने फार्महाउस के लिए रवाना हो गए हैं. केसीआर के इस रुख ने कई लोगों को चौंका दिया, वो काफिले में नहीं गए और यहां तक कि मार्ग की मंजूरी के बिना एक आम व्यक्ति के रूप में चले गए.
तेलंगाना की अवाम को मोदी ने कहा, शुक्रिया!
तेलंगाना में भाजपा को मिली बढ़त के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवाम का शुक्रिया अदा करते हुआ कहा, "तेलंगाना की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों, भाजपा को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. पिछले कुछ वर्षों में यह समर्थन बढ़ता ही जा रहा है और आने वाले वक़्त में भी यह सिलसिला जारी रहेगा. तेलंगाना के साथ हमारा रिश्ता अटूट है,और हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे. मैं प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के मेहनती प्रयासों की भी सराहना करता हूं." नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम जनता जनार्दन को नमन करते हैं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के नतीजों से संकेत मिलता है कि भारत के लोग मजबूती से सुशासन और विकास की राजनीति के साथ हैं, जिसके लिए बीजेपी4इंडिया खड़ी है. मैं इन राज्यों के लोगों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि हम उनकी भलाई के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे. मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष धन्यवाद. उनमें से प्रत्येक अनुकरणीय है! उन्होंने अथक परिश्रम किया है और लोगों के बीच हमारे विकास के एजेंडे को उजागर किया है.
रविवार दोपहर 1.45 बजे की मतगणना के रुझानों के अनुसार, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) तेलंगाना विधानसभा चुनाव में लड़ी गई नौ विधानसभा सीटों में से छह पर आगे चल रही है.
गजवेल से मौजूदा सीएम और बीआरएस उम्मीदवार के.चंद्रशेखर राव सातवें दौर की गिनती के बाद 9766 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 31,631 वोट मिले हैं; वह कामारेड्डी में कांग्रेस के रेवंत रेड्डी से पीछे चल रहे हैं.
#TelanganaElections2023 | Incumbent CM and BRS candidate from Gajwel, K. Chandrashekar Rao leading by a margin of 9766 votes after the seventh round of counting, garnering a total of 31,631 votes so far; he is trailing against Congress' Revanth Reddy in Kamareddy.
BJP's Eatala… pic.twitter.com/SJXVta3Zz0
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना के मंत्री और सिरसिला से बीआरएस उम्मीदवार केटी रामा राव सातवें दौर की गिनती के बाद 27,920 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 67,771 वोट मिले हैं.
Telangana 2023 Chunav Result: जुबली हिल्स से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अज़हरुद्दीन 10वें दौर की गिनती के बाद 1648 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 25,923 वोट मिले हैं.
हैदराबाद में पार्टी कार्यालय पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य पार्टी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के पक्ष में 'सीएम-सीएम' के नारे लगाए. राज्य की कुल 119 सीटों में से कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है, सत्तारूढ़ बीआरएस 39 सीटों पर आगे चल रही है.
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने राज्य चुनावों में पार्टी की बढ़त का जश्न मनाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी
#WATCH | Telangana Congress President Revanth Reddy greets party workers celebrating the party's lead in the state elections pic.twitter.com/Bx2Q5ENh0s
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में राज्य चुनावों में पार्टी की बढ़त का जश्न मनाया
#WATCH | Telangana Congress President Revanth Reddy celebrates the party's lead in state elections in Hyderabad pic.twitter.com/N4j2VcXnfi
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का कहना है, "तेलंगाना में हम आगे हैं. छत्तीसगढ़ में बदलाव हो रहा है. ऐसी गणना थी कि हम छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जीतेंगे. हमने सोचा था कि मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर होगी. पूरा नतीजा नहीं आया है अभी, तो चलिए इंतज़ार करें और देखें,"
Bengaluru: Karnataka CM Siddaramaiah says, "We are in the lead in Telangana. There's variation happening in Chhattisgarh. There were calculations that we would win in Chhattisgarh and Telangana. We thought that there would be a close fight in Madhya Pradesh. The complete result… pic.twitter.com/sZlOICJq7j
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में रोड शो किया, क्योंकि पार्टी राज्य में अपनी बढ़त बनाए हुए है.
#WATCH | #TelanganaElection2023 | Congress president Revanth Reddy conducts a roadshow in Hyderabad as the party continues its comfortable lead in the state. pic.twitter.com/Kpzj5hxe1k
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Telangana 2023 Chunav Result: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार कहते हैं, "तेलंगाना के लोगों ने फैसला किया है कि बदलाव होना चाहिए, प्रगति और विकास के लिए बदलाव होना चाहिए। वह (रेवंत रेड्डी) पीसीसी अध्यक्ष हैं। वह टीम लीडर हैं।" हमारी पार्टी फैसला लेगी (सीएम के चेहरे पर)। चुनाव सामूहिक नेतृत्व पर लड़ा गया था। मैं केसीआर या केटीआर पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, तेलंगाना के लोगों ने उन्हें जवाब दे दिया है..."
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "The people of Telangana have decided that there must be change, there must be change for progress, and development. He (Revanth Reddy) is the PCC president. He is the team leader. Our party will take the… pic.twitter.com/PGQn7W9YUk
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की.
#WATCH | Telangana DGP Anjani Kumar and other Police officials meet state Congress president Revanth Reddy at his residence in Hyderabad.
The party is leading on 65 of the total 119 seats in the state, ruling BRS is leading on 38 seats. pic.twitter.com/m6A9llRzgO
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Telangana 2023 Chunav Result: तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के आवास पर पहुंचे.
#WATCH | Telangana DGP Anjani Kumar and other Police officials arrive at the residence of state Congress president Revanth Reddy in Hyderabad.
The party is leading on 65 of the total 119 seats in the state, ruling BRS is leading on 38 seats. pic.twitter.com/JIfMXLuGcu
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल का कहना है, "कांग्रेस सरकार बना रही है और हम शायद 70 से अधिक सीटें जीत रहे हैं. कांग्रेस एकजुट है और सामूहिक कोशिशों से कांग्रेस तेलंगाना... मध्य प्रदेश और राजस्थान में सत्ता में वापस आ गई है." ये निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए झटका है..
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Karnataka Minister and Congress leader Sharanprakash Rudrappa Patil says, "Congress is forming the govt and we are probably winning more than 70 seats. Congress is united and with the collective efforts, Congress has come back to power in… pic.twitter.com/qGmqvZi951
— ANI (@ANI) December 3, 2023
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, राज्य चुनाव में सत्तारूढ़ बीआरएस की हार की वजह से हैदराबाद में सीएम कैंप कार्यालय वीरान नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख के चन्द्रशेखर राव इस समय सीएम आवास पर हैं.
#WATCH | #TelanganaAssemblyElections2023 | CM Camp Office in Hyderabad wears a deserted look as the ruling BRS trails in the state election, as per official EC trends. Chief Minister and party chief K Chandrashekar Rao is currently at the CM residence.
Congress is leading in… pic.twitter.com/KidmLpbBD6
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Telangana 2023 Chunav Result: तेलंगाना में कांग्रेस को 41, बीआरएस को 39 और बीजेपी को 13 फीसद वोच डाले गए हैं.
कांग्रेस कैडर ने हैदराबाद में पार्टी की राज्य इकाई के कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़े
#WATCH | Congress cadre burst firecrackers outside the office of the party's state unit in Hyderabad as the party leads on 52 seats in Telangana pic.twitter.com/3Agy3Ha0rt
— ANI (@ANI) December 3, 2023
शुरुआती रुझानों में पार्टी को 47 सीटों पर बढ़त मिलने के बाद हैदराबाद में तेलंगाना कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल है; पार्टी कैडर ने नारा लगा रहे हैं, बाय-बाय केसीआर
#WATCH | Celebrations at Telangana Congress office in Hyderabad as early trends show lead on 47 seats for the party; party cadre chant "Bye. bye KCR"
BRS leading on 26 seats in early trends, as per ECI. pic.twitter.com/vyhCSqifJH
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Telangana 2023 Chunav Result: तेलंगाना में बीआरएस 45, कांग्रेस 65, बीजेपी 4 और एआईएमआईएम 4 सीटें आगे चल रही है.
Telangana 2023 Chunav Result: तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलती दिख रही है. बीआरएस 50 कांग्रेस 61, बीजेपी 4 और एआईएमआईएम 3 सीटों से आगे चल रही है.
कांग्रेस समर्थक हैदराबाद में राज्य पार्टी प्रमुख रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर इकट्ठा हुए और पार्टी के बढ़त दिखने की खुशी में नारे लगाए.
#WATCH | Telangana | Congress supporters gather outside the residence of state party chief Revanth Reddy in Hyderabad and raise slogans as the party shows lead.
As per the latest official EC trends, Congress is leading on 10 seats, BRS on 6 and BJP on 1 in the state. pic.twitter.com/NinsP8e4IU
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Telangana 2023 Chunav Result: तेलंगाना में बीआरएस 46 कांग्रेस 62, बीजेपी 5 और कांग्रेस 4 सीटों से आगे है.
Telangana 2023 Chunav Result: बीआरएस 33, कांग्रेस 58, बीजेपी 5 और एआईएमआईएम 4 सीटों से आगे चल रही है.
Telangana 2023 Chunav Result: तेलंगाना में कांग्रेस बेहतरीन बढ़त बना रहा है. बीआरएस 24 कांग्रेस 40, बीजेपी 2 और एआईएमआईएम 3 सीटों से आगे चल रही है.
Telangana 2023 Chunav Result: बीआरएस 23, कांग्रेस 28 बीजेपी 2 और कांग्रेस 1 सीट से आगे चल रही है.
Telangana 2023 Chunav Result: तेलंगाना में BRS 4, कांग्रेस 2, बीजेपी 1 और AIMIM 1 सीटों से आगे चल रही है.
Telangana 2023 Chunav Result: तेलंगाना विधानसभा चुनाव नतीजों पर हरत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता दासोजू श्रवण कुमार ने कहा,"यह न केवल राजनीतिक दलों के लिए बल्कि पूरे तेलंगाना के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. एग्जिट पोल और सटीक पोल के बीच हमेशा अंतर होता है. तेलंगाना का मूड केसीआर के पक्ष में है. हमारा मानना है कि वह तीसरी बार सत्ता में आने वाले हैं. सीएम. हमें पूरा भरोसा है कि बीआरएस को 70 सीटें मिलेंगी.''
#WATCH | Bharat Rashtra Samithi (BRS) leader Dasoju Sravan Kumar on Telangana Assembly election results
"It is an important day not just for the political parties but all of Telangana. There is always a difference between exit polls and exact polls. The mood of Telangana is in… pic.twitter.com/gfXy4QIksp
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Telangana 2023 Chunav Result: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो रही है. ऐसे में चुनाव अधिकारी बैलेट पेपर्स को वारंगल के मतगणना केंद्र में ला रहे हैं.
#WATCH | Election officials bring the postal ballots to the counting centre in Warangal as counting of votes in Telangana Assembly elections begins at 8am pic.twitter.com/zEjT2JoQSa
— ANI (@ANI) December 3, 2023
हैदराबाद में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
#WATCH | Telangana: Security stepped up at the counting centre in Hyderabad as the counting of votes will begin shortly. pic.twitter.com/KBQygSKqyM
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.