Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1980752
photoDetails0hindi

'इत्तेफाक' सहित बिना इंटरवल के बनी हैं ये 6 फिल्में

भारत की हर फिल्म 2.5 से 3 घंटे की होती है और सभी फिल्मों में इंटरवल भी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की उन 6 फिल्मों के बारे में जो बिना इंटरवल के बनी हैं. अगर नहीं तो आइए जानते हैं.

 

1/6

'इत्तेफाक' 1969 एक थ्रिलर फिल्म है जो बिना इंटरवल के बनाई गई है. यह हिंदी फिल्म है और यह कुल 105 मिनट की थी.

2/6

आमिर खान की 'धोबी घाट' भी बिना इंटरवल के बनाई गई थी. यह फ़िल्म 95 मिनट की थी.

 

3/6

'देली- बेली' भी बिना इंटरवल वाली फिल्म थी. इस फिल्म में इंटरवल नहीं हुआ था. यह कुल 98 मिनट की फिल्म थी. यह फिल्म 6 जून 2011 को रिलीज हुई थी.

 

4/6

'वॉर्निंग' एक थ्रिलर फिल्म है. यह 2013 को रिलीज हुई थी और यह फ़िल्म अनुभव सिन्हा, जितेंद्र जैन द्वारा प्रोड्यूस्ड की गई थी. यह फिल्म बिना किसी इंटरवल की बनाई गई थी.

 

5/6

नयनतारा स्टारर हॉरर थ्रिलर 2022 में रिलीज हुई थी और यह फ़िल्म 99 मिनट की थी. इस फिल्म में कोई भी इंटरवल नही था.

6/6

''मैरी क्रिसमस' भी एक ऐसी मूवी है जो बिना इंटरवल के बनने जा रही है. यह मूवी 1.5 घंटे की होगी और यह 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.