नेलपॉलिश लगाना सबको पसंद होता है. लेकिन, ये बहुत हानिकारक होती है. इनमें केमिकल्स मिले होते हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
नेल पॉलिश का ज्यादा इस्तेमाल सेहत के लिए बहुत खराब होता है. नेल पॉलिश में बहुत से रसायन होते हैं. ये सभी रसायन काफी हानिकारक होते हैं. इन्हें लगातार लगाने से त्वचा एलर्जी, सूजन और लालिमा जैसी बहुत सी समस्याएं हो सकती हैं.
नेल पॉलिश रिमूवर भी काफी नुकसानदायक होता है. यह भी केमिकल्स से भरा हुआ होता है. इनका इस्तेमाल त्वचा को सूखा और रूखा बना सकता है. यह इंफेक्शन और बैक्टीरिया का खतरा भी बढ़ा देता है.
नेल पॉलिश का इस्तेमाल हमारे फेफड़ों के लिए भी नुकसानदायक होता है. इसको लगाने से फेफड़ों में सूजन आने लगती है, जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी होने लगती है और तो और दमा जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं.
गर्भवती महिलाओं को नेल पॉलिश लगाने से बचना चाहिए. यह बहुत खतरनाक होता है.
जो महिलाएं गर्भवती होती हैं उनके लिए नेल पॉलिश के केमिकल्स और भी ज़्यादा ख़तरनाक हो सकते हैं, क्योंकि वे शिशु तक पहुंच सकते हैं और जन्मजात विकार पैदा कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़