इलेक्ट्रिक वाहन और एनर्जी स्टोरेज टेक्नोलॉजी स्टार्टअप मैटर ने बुधवार को यहां दो कॉन्सेप्ट बाइक पेश कीं, जिन्हें अगले 12-18 महीनों में लॉन्च किया जाएगा.
तिपहिया वाहन कंपनी अतुल ऑटो ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में उतर गई है. कंपनी ने बुधवार को वाहन प्रदर्शनी-2023 में दो इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश किए.
इसमें कार, बस, ट्रक के साथ ही बाइक के नए मॉडल भी पेश किए जा रहे हैं.
इनमें अतुल ऑटो, मैटर मोटरवर्क्स, टॉर्क मोटर्स, बनेली, कीवे, मैटा, टाटा मोटर्स, हैक्सल मोटर्स, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू, ओमेगा मोबिलिटी, जूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस, एमटीए ई-मोबिलिटी, मोटोवॉयट मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, अल्ट्रा वॉयलट, प्रावेग जैसी कंपनियां शामिल हो रही हैं.
इसमें दुनियाभर की कंपनी हिस्सा ले रही हैं. ऑटो एक्सपो में कई बड़ी कंपनियों के साथ ही कई स्टार्टअप भी शामिल हो रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़