Salman Khan Threat: सलमान को धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बंद्रा का रहने वाला है और वह सलमान से 2 करोड़ की मांग कर रहा था. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Salman Khan Threat: मुंबई पुलिस ने बांद्रा से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह शख्स बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा था और 2 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था. अब ये पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी को दिवाली से पहले बुधवार को गिरफ्तार किया गया है.
बुधवार को यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब एक दिन पहले ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक अनजान शख्स से मैसेज मिला था. जिसमें वह धमकी दे रहा था कि अगर उन्होंने फिरौती नहीं दी तो वह अभिनेता सलमान खान को जान से मार देंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम आज़म मुहम्मद मुस्तफा है, जो बांद्रा ईस्ट का रहने वाला है. इससे पहले मंगलवाप को नोएडा से एक 20 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया था जो सलमान खान और एनसीपी एमएलए ज़ीशान सिद्दीकी को धमकी दे रहा था. ज़ीशान के पिता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की थी.
नोएडा से पकड़े गए शख्स का नाम मोहम्मद तैय्यब है. जो ज़ीशान और सलमान से पैसों की मांग कर रहा था. इससे पहले भी कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. 2022 में, अभिनेता को धमकी भरा एक पत्र मुंबई के बांद्रा पश्चिम में गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके आवास के पास एक बेंच पर मिला था. इसके बाद मार्च के महीने में उन्होंने गोल्डी बराड़ से एक धमकी भरा ई मेल मिला था.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. काला हिरण मारने के मामले लॉरेंस सलमान के पीछे पड़ा हुआ है. दरअसल बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है और सलमान खान पर काला हिरण मारने का इल्जाम है, ऐसे में लॉरेंस सलमान को मारना चाहता है.