Shakib Al Hasan Controversy: शाकिब-अल-हसन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने इस बार फैन को थप्पड़ मार दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Shakib Al Hasan Controversy: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब-अल-हसन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. इस बार शाकिब चुनाव में खड़े हुए थे और वह मंगूरा इलाके से एमपी चुने गए हैं. अब चुनाव के बाद उन्हें एक कंट्रोवर्सी ने घेर लिया है. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
शाकिब अल हसन का एक फैन को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो के समय की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब शाकिब एक मतदान केंद्र पर कार्यवाही देखने गए थे. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
वीडियो में शाकिब सफेद कुर्ता और नेहरू जैकेट में नजर आ रहे हैं. अचानक वह पलटते हैं और अचानक शख्स के थप्पड़ जड़ देते हैं. मगुरा -1 जिले से सांसद के रूप में चुना गया था, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी - काजी रेजाउल हुसैन के खिलाफ 1,50,000 के अंतर से सीट जीती थी.
Slap-Kalesh b/w a Fan and Cricketer Shakib-Al-Hasan over Push and shove to take a Selfie
pic.twitter.com/Yxw76RYhjG— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 8, 2024
उन्होंने संसद चुनाव से पहले एएफपी को बताया, "प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां हमेशा रहती है, चाहे वह छोटी टीम हो या बड़ी टीम" बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने चुनाव प्रचार के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. उन्हें आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 के दौरान एक्शन में देखा गया था जहां उनकी टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही थी. शाकिब दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की मल्टी फॉर्मेट सीरीज का हिस्सा नहीं थे.