UP News: बिजली गिरने से एक दिन में 30 मौतें, कई इलाकों में आई है बाढ़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2330995

UP News: बिजली गिरने से एक दिन में 30 मौतें, कई इलाकों में आई है बाढ़

UP News: उत्तर प्रदेश राज्य के अलग-अलग हिस्सो में बिजली गिरने से एक दिन में 30 मौते हुई हैं. सबसे ज्यादा मौतें प्रतापगढ़ जिले में हुई हैं, जहां मरने वालों का आंकड़ा 11 है. 

UP News: बिजली गिरने से एक दिन में 30 मौतें, कई इलाकों में आई है बाढ़

UP News: उत्तर प्रदेश में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है, यह मौतें ऐसे समय में हुई हैं जब राज्य बाढ़ से जूझ रहा है, जिससे सामान्य जनजीवन ठप्प हो गया है. बिजली गिरने से सबसे ज़्यादा 11 मौतें प्रतापगढ़ में हुईं, इसके बाद सुल्तानपुर में सात, चंदौली में छह, मैनपुरी में पांच और प्रयागराज में चार मौतें हुईं. इन जिलों में दर्जनों लोग जलने से घायल भी हुए हैं.

कई इलाकों में बाढ़ के हालात

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के 12 जिले अभी भी बाढ़ प्रभावित हैं और सभी प्रभावित ज़िलों में बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से शारदा नदी में पानी का लेवल बढ़ने के कारण ये हालात बने हैं.

प्रतापगढ़ में पांच अलग-अलग क्षेत्रों में मौतें हुईं और उनके शवों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस बीच, पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी कई लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बुधवार को शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच जिले में भारी बारिश हुई और बिजली भी गिरी. ज़्यादातर पीड़ितों में 13 और 15 साल के दो चचेरे भाई शामिल हैं, जो खेत में काम करते या मछली पकड़ते समय बिजली गिरने से मारे गए.

सुल्तानपुर में हुई सात मौतों में तीन बच्चे थे. पीड़ित उस समय बिजली की चपेट में आए जब वे धान की रोपाई कर रहे थे या आम तोड़ने या पानी लाने गए थे. बुधवार को भारी बारिश के दौरान पेड़ के नीचे शरण ले रही एक महिला की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश के खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और संतकबीर नगर जैसे क्षेत्रों में गुरुवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी के साथ 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.

Trending news