Weather Update: उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, तीन दिनों तक मुल्क के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Weather Update: उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिलने वाली है. इन राज्यों में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, तीन दिनों तक मुल्क के कई हिस्सों में बारिश होगी. 6 सितंबर से 9 सितंबर के बीच बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, साउथ इंडिया समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा, "पश्चिम बंगाल में बिजली कड़कने और आंधी-तूफान के वजह से 6 से 7 सितंबर के दौरान हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, झारखंड, ओडिशा, और अंडमान और निकोबार में भी झमाझम बारिश होने की उम्मीद है. इसके चलते ओडिशा के निचले इलाकों में पानी जमा हो सकता है."
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर राज्यों में 9 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. असम और मेघालय में भी 8 और 9 सितंबर को बारिश हो सकती है. वहीं नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 7 और 9 सितंबर के दौरान भारी बारिश होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: 'इंडिया' को 'भारत' बुलाए जाने पर हुआ विवाद; अपोजिशन ने कहा- "डर गई भाजपा"
उत्तर प्रदेश में 6 और 7 सितंबर के दौरान आंधी तूफान के साथ-साथ झमाझम बारिश होने की उम्मीद है. वहीं उत्तराखंड में 8 और 9 सितंबर को हल्की बारिश होगी. राजस्थान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में 7 और 9 सितंबर के दौरान बूंदा-बांदी से लेकर भारी बारिश होने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश और छत्तिसगढ़ के लोगों को भी गर्मी से राहत मिलने वाली है. क्योंकि राज्य में 6 और 9 सितंबर के दौरान झमाझम बारिश होने की उम्मीद है.
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.
Zee Salaam