Agneepath Scheme: जानिए क्या है अग्निपथ स्कीम और क्यों हो रहा है इसका विरोध
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1222114

Agneepath Scheme: जानिए क्या है अग्निपथ स्कीम और क्यों हो रहा है इसका विरोध

Agneepath Scheme: अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है. युवा सरकार से इस स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि क्या है अग्निपथ स्कीम और क्यों कर रहे हैं छात्र इसका विरोध

Agneepath Scheme: जानिए क्या है अग्निपथ स्कीम और क्यों हो रहा है इसका विरोध

Agneepath Scheme: देश के अलग-अलह राज्यों में युवा केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे हैं. कई जगहों यह विरोध प्रदर्शन हिंसक देखने को मिला है. बिहार, राजस्था, मध्यप्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में युवा सड़कों पर उतरे हुए हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या होती है अग्नीपथ स्कीम और युवा इसका विरोध क्यों कर रहे हैं.

अग्निपथ स्कीम क्या है?

केंद्र सरकार सेना भर्ती के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है. जिसका नाम अग्निप स्कीम है. इस स्कीम का ऐलान 'टूअर ऑफ ड्यूटी' के तहत किया गया है. जिसका मतलब है कि युवा सेना में भर्ती हुए बिना इसका अनुभव ले सकते हैं. इस स्कीम के तहत युवाओं को 4 साल के लिए लिए भर्ती किया जाएगा. जो युवा इसे ज्वाइन करेंगे उन्हें अग्नीवीर पुकारा जाएगा.

45-50 हजार तक भर्तियां होंगी हर साल

जानकारों का मानना है कि नई स्कीम के तहत हर साल तीनों सेनाओं में तकरीबन 45-50 हजार निकाली जाएंगी. इस भर्ती के लिए 10वीं और 12 वीं के छात्र आवेदन दे सकेंगे. मेरिट के आधार पर 25 फीसद अग्नीवीर ही रेग्युलर हो सकेंगे.

क्यों हो रहा है इसका विरोध?

स्कीम के ऐलान के बाद से ही इसका विरोध जारी है जो उग्र हो गया है. युवाओं का इस स्कीम को लेकर कहना है कि तीनों सेनाओं की नौकरी को चार साल कर दिया गया है. युवाओं की फिक्र है वह 4 साल बाद क्या करेंगे. एक युवा जी मीडिया को बताता है कि अब ड्यूटी को 4 साल कर दिया गया है और पेंशन को भी खत्म कर दिया गया है. युवाओं की मांग है कि भर्ती को पुरानी तरह से फिर शुरू किया जाए.

कुछ युवाओं का कहना है कि जो पुरानी भर्ती पहले से रुकी हुई है उसको किया जाना चाहिए. एक शख्स ने बात करते हुए कहा कि 'हमारी भर्ती की उम्र को घटा कर 21 साल कर दिया गया है. जिन लोगों का पहले फिजिल और मेडिकल एग्जाम हो चुका था उसे भी कैंसल कर दिया गया है. हमारी यह मांग है कि 'यह स्कीम वापस हो.'

वीडियो

Trending news