Langoor in Jharkhand School's Classroom: यह मामला झारखंड के हजारीबाग जिले के एक हाई स्कूल का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि लंगूर किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा रहा है और वहां से भगाए जाने पर भागता भी नहीं है.
Trending Photos
रांचीः झारखंड के हजारीबाग (Jharkhand, Hajaribagh) जिले के एक हाई स्कूल में पिछले एक सप्ताह से छात्रों के साथ एक लंगूर भी क्लास (Langoor in Class ) करने आ रहा है. यह मामला जिले के चौपारण प्रखंड के दनुआ स्थित राजकीय उच्च विद्यालय का है. लंगूर का यह व्यवहार स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है. कक्षाओं से लेकर स्कूल के दफ्तर तक में लंगूर की मौजूदगी की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
स्कूल में हर दिन बच्चों के साथ क्लास अटेंड करने आ जाता है लंगूर, सुनता है टीचर की बातों को #Jharkhand pic.twitter.com/V3Bg5utokE
— Zee News (@ZeeNews) September 14, 2022
दिन भर रहता है स्कूल में
स्कूल के हेडमास्टर रतन वर्मा ने बताया कि सुबह नौ बजे स्कूल खुलते ही यह लंगूर स्कूल परिसर में पहुंच जाता है, और अमूमन शाम को स्कूल में छुट्टी होने के बाद ही वह स्कूल से बाहर जाता है. एक हफ्ते पहले वह अचानक स्कूल की नवीं क्लस में घुस आया था, तब छात्र-छात्राएं घबरा गए थे. हालांकि, उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और क्लास की अगली बेंच पर बैठ गया. इसके बाद वह किसी भी कक्षा में पहुंचकर छात्रों के साथ आगे की पंक्ति में बैठ जाता है. यह उस लंगूर और छात्रों दोनों के लिए रूटीन का हिस्सा बन गया है.
कक्षा में सुनता है शिक्षक का लेक्चर
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बुधवार को यह लंगूर प्रधानाध्यापक के ऑफिस में पहुंचकर टेबल पर बैठ गया था. इसके बाद क्लास शुरू हुईं तो वह पहली कक्षा में पहुंच गया. भगाने की कोशिश के बावजूद वह कक्षा में ही जमा रहता है और छात्रों के साथ शिक्षक के लेक्चर सुनता है. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सकलदेव यादव ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई है. एक टीम स्कूल भी पहुंची, लेकिन वह उनकी पकड़ में नहीं आ पाया था.
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in