Viral Video: लोगों को नहीं पसंद आया सांता क्लॉज ड्रेस; कहा- श्रीकृष्ण का ड्रेस पहन क्यों नहीं करते डिलीवरी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2574429

Viral Video: लोगों को नहीं पसंद आया सांता क्लॉज ड्रेस; कहा- श्रीकृष्ण का ड्रेस पहन क्यों नहीं करते डिलीवरी

Viral Video: मध्य प्रदेश के जिला इंदौर में एक शख्स ने क्रिसमस वाले कपड़े पहन कर खाने की डिलीवरी की. इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने उससे कपड़े उतरवा लिए. उन्होंने कहा कि तुम हिंदू त्योहारों पर भगवा कपड़े क्यों नहीं पहनते हो?

Viral Video: लोगों को नहीं पसंद आया सांता क्लॉज ड्रेस; कहा- श्रीकृष्ण का ड्रेस पहन क्यों नहीं करते डिलीवरी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक डिलीवरी ब्यॉय के कपड़े उतरवा रहे हैं. डिलीवरी ब्यॉय सांटा क्लॉस के कपड़े पहने हुए थे. डिलीवरी ब्यॉय जोमैटो कंपनी से जुड़ा हुआ है. शख्स से कुछ लोगों ने कपड़े उतरवाए हैं. जिन लोगों ने लड़के के कपड़े उतरवाए हैं, उन लोगों का कहना है कि हिंदू त्योहारों पर तुम भगवा के कपड़े क्यों नहीं पहनते हो? मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का है.

देखें वायरल वीडियो:

वीडियो में क्या है?
एक्स पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने लड़के के कपड़े उतरवाए हैं, वह लोग 'हिंदू जागरण मंच' से जुड़े हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स, जिसका नाम नहीं मालूम है, उससे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सवाल कर रहे हैं. सवाल करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अपने कपड़े उतारो "क्या आपने ये क्रिसमस की वजह से पहना है?" इसके बाद जोमैटो का डिलीवरी ब्यॉय हां में जवाब देता है.

भगवा कपड़े क्यों नहीं पहनते
उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय से पूछा कि "हिंदू त्योंहारों पर जब आप खाना डिलीवरी करते हो तो भगवान क्रिष्ण के पीले ड्रेस क्यों नहीं पहनते हो?" उन्होंने आगे पूछा कि "क्या तुम हिंदू त्योहारों पर भगवा ड्रेस या भगवान राम की ड्रेस पहनकर दूसरे धर्मों के लोगों को सामान देने जाते हो?" जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि यह मार्केटिंग का तरीका है. उसने बताया कि जब खाना देने जाता है तो ग्राहकों के साथ सेल्फी लेता है. लेकिन हिंदुत्व के कार्यकर्ता इस जवाब से सहमत नहीं हुए.

यह भी पढ़ें: Viral Video: बुजुर्ग जोड़े ने शादी में डीजे पर किया बेहतरीन डांस; यूजर ने किए बेहतरीन कमेंट

शख्स ने दिया तर्क
अपने कपड़े उतारते हुए शख्स ने कहा कि अगर वह ये ड्रेस पहन कर खाना डिलीवर नहीं करेगा, तो कंपनी उसके पैसे काट लेगी और उसकी आईडी भी ब्लॉक कर देगी. हालांकि, उन्होंने उससे वह पोशाक उतरवा ली. 

अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध
दिल्ली में मौजूद नागरिक समाज संगठन UCF की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 28 राज्यों में से 23 में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव बढ़ रहा है. हाल ही में सबसे ज़्यादा नफ़रती अपराध उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं. यहां 182 मामले दर्ज किए गए हैं.

Trending news