Pakistan vs Afghanistan Military: अफगानिस्तान के पास वायुसेना नहीं है और पाकिस्तान के पास बेहतर मारक क्षमता है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर पाकिस्तानी सेना और तालिबान के लड़ाके आमने-सामने आ जाएं, तो कौन किस पर भारी पड़ेगा. आइए जानते हैं.
Trending Photos
Pakistan vs Afghanistan Military: पाकिस्तान ने एक बार फिर 24 दिसंबर की रात अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है. जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई कई लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. पाक के इस हमले में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले के बाद तालिबान बदले की आग में जल रहा है. क्योंकि यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की हो. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर पाकिस्तानी सेना और तालिबान के लड़ाके आमने-सामने आ जाएं, तो कौन किस पर भारी पड़ेगा. आइए आज हम आपको विस्तार से बताते हैं.
तालिबान के पास हथियारों का है जखीरा
अगर पाकिस्तान सैन्य ताकत की बात करें, तो पाकिस्तान के सामने तालिबान के लड़ाकों की संख्यों बहुत कम है, लेकिन बहुत ही ज्यादा खूंखार हैं. साल 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के वक्त अमेरिका ने हथियारों का ज़खीरा छोड़ दिया था. जिसका इस्तेमाल तालिबान के लड़ाके करते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, अमेरिका ने अफ़गानिस्तान में 8,84,311 आधुनिक सैन्य हथियार छोड़े हैं. इममें M4 कार्बाइन, 82 एमएम मोर्टार लॉन्चर, M16 राइफल और सेना के हथियार के साथ-साथ सैन्य वाहन, नाइट विजन, ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, A29 लड़ाकू विमान, संचार और निगरानी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण शामिल हैं.
पाकिस्तान को दहला देंगे ये संगठन
अफगानिस्तान के पास सिर्फ़ सेना है, लेकिन कोई वायु सेना या नौसेना नहीं है. हालांकि, अस्थिरता के मामले में आधुनिक तालिबान कई देशों से आगे है. तालिबान की सबसे बड़ी ताकत उसके लड़ाके हैं, जिन्होंने अमेरिकी सैनिकों को कड़ी टक्कर दी थी. इसी बुनियादी वजह से अमेरिकी सैनिकों को वापस जाना पड़ा. इसके अलावा अफगानिस्तान में 5,000 से 6,000 टीटीपी के आतंकवादी मौजूद है, जो किसी भी समय पाकिस्तान को दहला सकते हैं.
तालिबान के नाक में पाकिस्तान कर देगा दम
वहीं, पाकिस्तान सैन्य ताकत में तालिबान पर भारी पड़ेगा. क्योंकि 145 देशों की रैंकिंग में पाक 9वें स्थान पर मौजूद है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कुल सक्रिय सैनिकों की संख्या 6 लाख 54 हजार से ज़्यादा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के पास कुल 1 हजार 434 एयरक्राफ्ट और 60 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं, जबकि 4 एरियल रिफ्यूलर एयरक्राफ्ट भी हैं. पाकिस्तान के पास 3 हजार 742 टैंक और 50 हज़ार से ज़्यादा बख्तरबंद गाड़ियाँ हैं. इसके अलावा 602 रॉकेट लॉन्चर, 752 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 2 डिस्ट्रॉयर बोट, 8 सबमरीन और 114 नौसैनिक जहाज़ भी हैं. पाकिस्तान के पास 387 फ़ाइटर जेट हैं. जो अफगानिस्तान के पास नहीं है.
कौन किस पर पड़ेगा भारी
अगर दोनों के बीच युद्ध होता है तो अफगानिस्तान को भारी नुकसान होगा. क्योंकि अफगानिस्तान के पास वायुसेना नहीं है और पाकिस्तान के पास बेहतर मारक क्षमता है, लेकिन उनके पास आत्मघाती हमलावर और टीटीपी जैसी कमजोर ताकतें हैं. तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ घातक हमले कर सकते हैं. इसलिए भविष्य में घातक स्थिति पैदा हो सकती है. हालांकि, इस आधुनिक युग में यह कहना सही नहीं है कि कौन किस पर भारी पड़ेगा. दोनों के बीच यूक्रेन और रूस की तरह लंबी जंग हो सकती हैय जिससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान को भी को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.