Imran Khan Arrest News: इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस परेशान है. बताया जा रहा है कि अब पुलिस ने उनके घर जमान पार्क का दरवाजा तोड़कर दिया है और घर में घुस गई. वहीं समर्थक भी उग्र हो गए.
Trending Photos
Imran Khan Arrest News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके घर में घुस चुकी है. पाक मीडिया के मुताबिक पुलिस क्रेन लेकर उनके घर पर पहुंची थी. पहले क्रेन से उनके घर का दरवाज़ा तोड़ा गया, जिसके बाद पुलिस घर के अंदर घुसने में कामयाब हुई है. साथ ही पुलिस ने इमरान खान के समर्थकों को भी हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि अब तक डेढ़ दर्ज लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Dear World,
This is what's happening in Pakistan today, to avoid elections in Pakistan, the whole state machinery is being used to unleash fascism and illegal acts against former Prime Minister Imran Khan.
In a recent episode today, They broke the former PM's house walls and… https://t.co/qNJO0KcwVp pic.twitter.com/NZjsevVCDK
— Usman Farhat (@UsmanFarhat) March 18, 2023
हालांकि इस दौरान पुलिस को समर्थकों को उग्र रूप का भी सामना करना पड़ा. पाक मीडिया ने बताया कि इमरान खान के समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी, फायरिंग और पेट्रोल बम के गोले भी छोड़े. इस दौरान पुलिस के साथ वाटर केनन और कौदी वैन भी मौजूद है. पुलिस ने इमरान खान के घर के करीब पहुंचते है इलाके में धारा-144 लागू करने का स्पीकर के ज़रिए ऐलान किया. साथ ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो इधर-उधर हो जाएं.
Shocking footages coming from Imran Khan’s residence in Lahore.
Police is beating his house help. Thousands of Punjab Police personnel at Imran Khan’s Lahore residence where former first lady Bushra Imran Khan is also present alone with Khan’s sister Uzma. pic.twitter.com/9op47Lar3L
— Shiffa Z. Yousafzai (@Shiffa_ZY) March 18, 2023
पुलिस ने ऐलान किया कि धारा 144 लागू कर दी गई है. आप से गुजारिश है कि इधर-उधर हो जाएं. इसी बीच इमरान खान के समर्थकों की तरफ से पुलिस के खिलाफ नारे बाजी होनी लगी. साथ ही पत्थरबाजी के साथ साथ फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने शुरू कर दिए.
Meanwhile Punjab police have led an assault on my house in Zaman Park where Bushra Begum is alone. Under what law are they doing this? This is part of London Plan where commitments were made to bring absconder Nawaz Sharif to power as quid pro quo for agreeing to one appointment.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 18, 2023
पुलिस की इस कार्रवाई पर इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके घर जमान पर पर पुलिस ने हमला कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस वक्त पुलिस ने हमला किया उस वक्त वहां पर बुशरा बेगम अकेली थीं. ये किस कानून के तहत कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह लंदन प्लान का हिस्सा है. नवाज शरीफ की मांग है कि मुझे जेल में डाला जाए, ताकि मैं चुनाव ना लड़ सकूं.
ZEE SALAAM LIVE TV