Shani Vakri 2022: 30 साल बाद मकर राशि में वक्री हैं शनि देव, 3 राशि वालों का होगा भाग्योदय, मिलेगा धन
Advertisement
trendingNow11359366

Shani Vakri 2022: 30 साल बाद मकर राशि में वक्री हैं शनि देव, 3 राशि वालों का होगा भाग्योदय, मिलेगा धन

Saturn Vakri 2022 Date and Effects: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह 30 साल बाद अपनी ही राशि मकर में वक्री हैं. शनि की उल्‍टी चाल 3 राशि वालों को खूब सफलता और धन देगी. 

फाइल फोटो

Saturn Retrograde 2022 End Date and Effect: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह के राशि परिवर्तन का समय बताया गया है. ग्रह गोचर के अलावा ग्रहों की चाल में भी बदलाव होते रहते हैं और इनका असर भी सभी राशियों पर पड़ता है. शनि ग्रह का गोचर और उनकी चाल में बदलाव जीवन पर बहुत ज्‍यादा असर डालता है. इस समय शनि अपनी ही राशि मकर में वक्री हैं. ऐसा 30 साल बाद है जब शनि मकर राशि में वक्री हैं. शनि 23 अक्‍टूबर तक मकर में वक्री रहेंगे और इसके बाद मार्गी होंगे. तब तक वे 3 राशि वालों को खूब लाभ और तरक्‍की देंगे. 

वक्री शनि का राशियों पर शुभ असर 

मेष राशि: शनि देव का मकर राशि में वक्री होना मेष राशि वालों को जॉब और बिजनेस में खूब लाभ देगा. इस दौरान तरक्‍की मिलेगी. आय बढ़ेगी. नौकरी करने वालों को प्रमोशन, सैलरी में बढ़ोतरी मिलने के पूरे आसार हैं. वहीं व्‍यापार में कोई बड़ी डील पक्‍की हो सकती है. व्‍यापार में निवेश के लिए भी अच्‍छा समय है. धन लाभ होगा. 

धनु राशि: शनि देव के अक्टूबर तक वक्री रहने के दौरान धनु राशि वालों को खूब लाभ होगा. धन लाभ होगा. आय बढ़ेगी. अप्रत्‍याशित पैसा भी मिलेगा, जो आपको खुश कर देगा. निवेश, सट्टा-लॉटरी से भी लाभ हो सकता है. कहीं पैसा फंसा हुआ है, तो भी इस समय में मिल सकता है. राजनेताओं को बड़ा पद मिल सकता है. व्‍यापार में मीठा बोलकर खूब लाभ कमाएंगे. 

मीन राशि: वक्री शनि मीन राशि वालों को खूब धन देंगे. उनकी आय में बढ़ोतरी होने के प्रबल योग हैं, जो आर्थिक स्थिति को मजबूती देंगे. नए स्‍त्रोतों से आय होगी. नए संपर्क बनेंगे जो बिजनेस और जॉब में लाभ दिलाएंगे. व्‍यापार में मुनाफा बढ़ेगा. कोई ऐसी सुनहरी सफलता मिल सकती है, जो आपको खुश कर देगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news