कार में भूलकर ना लगवाएं ये आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज, बाद में पड़ेगा पछताना
Advertisement
trendingNow12527708

कार में भूलकर ना लगवाएं ये आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज, बाद में पड़ेगा पछताना

Car accessory: कुछ आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकती हैं. गलत एक्सेसरीज से न केवल गाड़ी की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है, बल्कि कानूनी और सुरक्षा संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं. 

कार में भूलकर ना लगवाएं ये आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज, बाद में पड़ेगा पछताना

Car accessory: कार में आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज लगवाने से गाड़ी को अट्रैक्टिव और फीचर पैक्ड बनाया जा सकता है, लेकिन कुछ आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकती हैं. गलत एक्सेसरीज से न केवल गाड़ी की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है, बल्कि कानूनी और सुरक्षा संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं. आइए जानें किन एक्सेसरीज से बचना चाहिए:

1. गैर-कानूनी विंडो टिंट्स

अत्यधिक डार्क टिंट्स न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि चालान का खतरा भी बढ़ाते हैं. केवल नियमानुसार हल्के टिंट का उपयोग करें.

2. लो-क्वालिटी एग्जॉस्ट सिस्टम (लाउड साइलेंसर)

ये ज्यादा आवाज करते हैं और प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करते हैं. कार की स्टॉक एग्जॉस्ट सिस्टम को बनाए रखें.

3. कट-फिट आफ्टरमार्केट म्यूजिक सिस्टम

गाड़ी के वायरिंग सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आग लगने का खतरा बढ़ा सकते हैं. हमेशा ब्रांडेड म्यूजिक सिस्टम और प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन का चयन करें.

4. सस्ते एलईडी या एचआईडी लाइट्स

गलत बीम फोकस के कारण अन्य ड्राइवरों को दिक्कत होती है और रात में आपकी विजिबिलिटी भी घट सकती है. केवल ब्रांडेड लाइट्स लगवाएं जो सड़क के नियमों के अनुसार हों.

5. सस्ते बम्पर गार्ड और बुल बार

ये एयरबैग सेंसर को प्रभावित कर सकते हैं और गाड़ी की संरचना को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर जरूरत हो, तो ब्रांडेड और एयरबैग-सेंसर फ्रेंडली गार्ड का इस्तेमाल करें.

6. ओवरसाइज्ड एलॉय व्हील्स और टायर

बड़े व्हील्स सस्पेंशन, माइलेज और गाड़ी की हैंडलिंग पर बुरा असर डालते हैं. केवल कार मैनुफैक्चरर की  तरफ से सजेस्ट किए गए साइज के व्हील्स का ही इस्तेमाल करें.

7. लो-क्वालिटी सनरूफ इंस्टॉलेशन

सस्ते आफ्टरमार्केट सनरूफ में पानी रिसने, शोर और स्ट्रक्चरल कमजोरियों की समस्या हो सकती है. फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ का ही चयन करें.

8. सस्ते फ्लोर मैट्स और सीट कवर

सस्ते मटीरियल वाले मैट्स और कवर जल्दी खराब हो जाते हैं और गाड़ी के इंटीरियर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. एंटी-स्किड और वॉशेबल मैट्स का ही चयन करें.

Trending news