Audi ने लॉन्च की अपनी 'सस्ती' SUV कार, 7.3 सेकेंड्स में पकड़ेगी 100 की रफ्तार, कीमत है इतनी
Advertisement
trendingNow11326553

Audi ने लॉन्च की अपनी 'सस्ती' SUV कार, 7.3 सेकेंड्स में पकड़ेगी 100 की रफ्तार, कीमत है इतनी

Audi launches new SUV: ऑडी ने भारत में अपनी एक किफायती एसयूवी लॉन्च की है. इसका इंजन 190 एचपी की पावर और 320 एनएम टार्क जेनरेट करता है. एसयूवी को 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पाने में सिर्फ 7.3 सेकंड का समय लगता है. 

 

Audi ने लॉन्च की अपनी 'सस्ती' SUV कार, 7.3 सेकेंड्स में पकड़ेगी 100 की रफ्तार, कीमत है इतनी

New Audi Q3: जर्मन की लग्जरी कार मेकर कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी एक किफायती एसयूवी लॉन्च की है. कंपनी ने ऑडी क्यू3 (2022 Audi Q3) को नए अवतार में पेश किया है. इस गाड़ी को दो वेरिएंट्स- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में लाया गया है. सेकेंड जेनरेशन ऑडी क्यू3 न सिर्फ दिखने में अधिक डायनामिक है, बल्कि स्टैंडर्ड रूप से क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसका इंजन 190 एचपी की पावर और 320 एनएम टार्क जेनरेट करता है. नई ऑडी क्यू3 को 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पाने में सिर्फ 7.3 सेकंड का समय लगता है. 

क्या है कीमत
कीमत की बात करें तो Audi Q3 के Premium Plus वेरिएंट की कीमत 44,89,000 रुपये है. जबकि इसके Technology वेरिएंट की कीमत 50,39,000 रुपये है. नई ऑडी क्यू3 की डिलीवरी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. नई ऑडी क्यू3 पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन- पल्स ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरा ब्लू में उपलब्ध है. इसमें इंटीरियर के लिए भी दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं. 

Audi Q3 का एक्सटीरियर
नई ऑडी क्यू3 पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी दिखती है और इसके डायमेंशन भी बढ़ गए हैं. इसमें ऑक्टागोनल डिजाइन वाली सिंगल फ्रेम ग्रिल दी गई है. इसके बड़े एयर इनलेट्स गाड़ी को मस्कुलर कैरेक्टर देते हैं. इसमें एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, और जेस्चर-कंट्रोल टेलगेट मिलता है. 530 लीटर के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट स्पेस दिया जा रहा है. 

Audi Q3 का इंटीरियर
इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, MMI टच के साथ MMI नेविगेशन प्लस, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स, 30 रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, चार- वे लम्बर सपोर्ट के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और 10 स्पीकर के साथ ऑडी साउंड सिस्टम मिलता है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news