Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड का रहेगा असर, जानें इस हफ्ते का वेदर अपडेट
Advertisement
trendingNow12658089

Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड का रहेगा असर, जानें इस हफ्ते का वेदर अपडेट

India weather: फरवरी के अंतिम सप्ताह में देश के कई हिस्सों में मौसम बदलाव के संकेत दे रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है.

Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड का रहेगा असर, जानें इस हफ्ते का वेदर अपडेट

India weather: फरवरी के अंतिम सप्ताह में देश के कई हिस्सों में मौसम बदलाव के संकेत दे रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर और पश्चिम भारत में आंशिक बादल और बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में 23 से 26 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 27 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है. जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है.

उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ेगा

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के संकेत हैं. वाराणसी में तापमान पहले ही 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन पूर्वी और मध्य यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा.

जम्मू-कश्मीर और हिमालयी राज्यों में बर्फबारी के आसार

आईएमडी के अनुसार 25 फरवरी से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके चलते 25 से 28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

राजस्थान में हल्की बारिश

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हनुमानगढ़ समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. हालांकि, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.

हरियाणा और पंजाब में बूंदाबांदी

हरियाणा और पंजाब में 24 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 25 और 26 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

13 राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों में बारिश हो सकती है. 24 से 27 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में

रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.2 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 96% से 44% के बीच रहा. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम छह बजे 143 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है.

अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान

दिल्ली: 27 फरवरी को हल्की बारिश संभव, अधिकतम तापमान 27°C, न्यूनतम 11°C.

उत्तर प्रदेश: पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश, पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम.

राजस्थान: कुछ इलाकों में हल्की बारिश, अन्य हिस्सों में शुष्क मौसम.

हरियाणा और पंजाब: हल्की बूंदाबांदी और तापमान में हल्की गिरावट.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी

देश के कई हिस्सों में मौसम बदलाव के संकेत दे रहा है. बारिश और ठंडी हवाओं के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं, किसानों को भी फसलों की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news