Shashi Tharoor News: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को पार्टी के भीतर हुई आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. नई दिल्ली हवाई अड्डे पर उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'कोई टिप्पणी नहीं. जाइए, मैच देखिए, आज एक महत्वपूर्ण मैच है.'
Trending Photos
Shashi Tharoor News: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को पार्टी के भीतर हुई आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. हाल ही में उन्होंने केरल की एलडीएफ सरकार की इंडस्ट्रियल पॉलिसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक रूप से चर्चा की थी, जिससे पार्टी के कुछ नेताओं ने नाराजगी जताई थी. हालांकि, उन्होंने पार्टी के भीतर नाराजगी पर कोई टिप्पणी नहीं की.
नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने जब इस बारे में कांग्रेस सांसद इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा, 'कोई टिप्पणी नहीं. जाइए, मैच देखिए, आज एक महत्वपूर्ण मैच है.' हालांकि, तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अंग्रेजी के मशहूर कवि थॉमस ग्रे का एक उद्धरण साझा किया. इसमें लिखा हुआ था, 'जहाँ अज्ञान आनंद है, वहाँ बुद्धिमान होना मूर्खता है.'
Thought for the day! pic.twitter.com/hXDxn9p0rv
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 22, 2025
कांग्रेस की स्थिति पर थरूर की चिंता
दरअसल, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को कहा कि केरल में पार्टी संगठन 'नेतृत्व की कमी' से जूझ रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था किअगर कांग्रेस अपनी मूल वोटबैंक से आगे बढ़कर लोगों को नहीं जोड़ती, तो उसे यहां लगातार तीसरी बार विपक्ष में बैठना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि केरल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नेतृत्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
कांग्रेस को संदेश
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के सदस्य थरूर ने 'इंडियन एक्सप्रेस' के एक पॉडकास्ट में कहा कि वह पार्टी के लिए मौजूद हैं, अगर उसे उनकी जरूरत हो. लेकिन अगर कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं हुई, तो उनके पास किताबें लिखने, भाषण देने और दुनियाभर में प्रोग्राम्स में शामिल होने जैसे अन्य विकल्प मौजूद हैं. थरूर की इस टिप्पणी से उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.