Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन हिस्से में छत का एक हिस्सा गिरने से 8 श्रमिक फंसे हैं. रेक्स्यू ऑपरेशन लगातार किया जा रहा है. मंत्री ने जानकारी दी है कहां तक
Trending Photos
Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन हिस्से में छत का एक हिस्सा गिरने से 8 श्रमिक फंसे हैं. इन्हें बचाने का काम बीते 30 घंटे से किया जा रहा है. इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने ने उम्मीद जताई है कि सुरंग में फंसे लोगों को शाम तक बचा लिया जाएगा. इसके अलावा जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा.
कई टीमें कर रही हैं कोशिश
तेलंगाना सरकार सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और देश के कई सुरंग विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन आठ लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है, जो एसएलबीसी परियोजना में सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद पिछले 30 घंटों से सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं. मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने रविवार को यह जानकारी दी. घटनास्थल पर बचाव अभियान की निगरानी कर रहे रेड्डी ने उम्मीद जताई कि सुरंग में फंसे लोगों को शाम तक बचा लिया जाएगा. तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ व्यक्ति अंदर फंस गए हैं.
कर रहे हैं निगरानी
उन्होंने कहा मैं लगातार निगरानी कर रहा हूं. तेलंगाना सरकार सेना, नौसेना, एनडीआरएफ और देश के कई सुरंग विशेषज्ञों के साथ मिलकर यहां फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है. मंत्री ने कहा कि जब सुरंग ढही, तब लगभग 70 लोग सुरंग में काम कर रहे थे और उनमें से अधिकतर बच निकलने में सफल रहे. रेड्डी ने कहा, ‘‘लेकिन कल से आठ लोग लापता हैं. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वे सुरक्षित रहें और हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम उन्हें आज शाम तक ढूंढ़ सकेंगे, उन्हें वापस ला सकेंगे और बचा सकेंगे.
राज्यपाल ने ली जानकारी
इस बीच, तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने रविवार को नगरकुरनूल के जिला अधिकारी बी संतोष से फोन पर बात की और सुरंग ढहने के बाद जारी बचाव कार्यों की जानकारी ली. राजभवन से जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल को सुरंग में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के प्रयासों की जानकारी दी गई. राज्यपाल ने अधिकारियों को सुरंग में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अपने गहन प्रयास जारी रखने का निर्देश दिया. (भाषा)