PMAY Schem: अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए हर नागरिक का विकास जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा घर मिले हैं.
Trending Photos
Amit Shah in Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र और 10 लाख लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त वितरित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस का फोन आया और यह बताया गया कि 20 लाख लोगों को एक साथ घर मिल रहा है तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया.
लाखों लोगों का घर का सपना पूरा हुआ..
अमित शाह ने कहा कि इस योजना से लाखों लोगों का घर का सपना पूरा हुआ है. उन्होंने यूपी के देवरिया का जिक्र करते हुए कहा कि एक महिला ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उसकी सातवीं पीढ़ी अब खुद के घर में रहेगी. उन्होंने बताया कि इन घरों में सोलर पैनल, शौचालय जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं और जल्द ही गैस सिलेंडर भी मिलेगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य
गृहमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए हर नागरिक का विकास जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा घर मिले हैं. उनके मुताबिक, यह योजना केवल घर देने तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के विकास की नींव रखने का काम कर रही है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र में एक ही दिन में 20 लाख परिवारों का खुद का घर होने का सपना साकार हुआ है।#20lakhPMawasInMaharashtra pic.twitter.com/DrBlUNuWsZ
— Amit Shah (@AmitShah) February 22, 2025
इसके अलावा अमित शाह ने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में महायुति को मिली भारी जीत से यह साफ हो गया कि असली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) कौन है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता के आशीर्वाद से महायुति सत्ता में आई और भाजपा-शिवसेना-राकांपा की सरकार बनी. शाह ने बताया कि मोदी सरकार ने तीसरी बार सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट बैठक में पीएम आवास योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी. जिसके तहत 2029 तक 5 करोड़ घर बनाए जाएंगे.