आज से तीन राज्यों के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनता को देंगे बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow12657010

आज से तीन राज्यों के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनता को देंगे बड़ी सौगात

PM Modi news: प्रधानमंत्री 25 फरवरी को 'एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट 2025' का उद्घाटन करेंगे, जो गुवाहाटी में 25 से 26 फरवरी तक आयोजित होगा. समिट में सात मंत्रिस्तरीय सत्र और 14 विषयगत सत्र होंगे. 

आज से तीन राज्यों के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनता को देंगे बड़ी सौगात

PM Modi MP Bihar visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गरहा गांव में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे. यह संस्थान 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनेगा और कैंसर मरीजों के लिए विशेष उपचार प्रदान करेगा, साथ ही यहां आधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे. इस संस्थान का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

वहीं, 24 फरवरी को पीएम मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे. यह समिट मध्यप्रदेश को एक वैश्विक निवेश हब के रूप में स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होगा. समिट में फार्मा और मेडिकल डिवाइस, परिवहन और लॉजिस्टिक्स, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई जैसे विभिन्न विभागों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, वैश्विक दक्षिण देशों का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन सत्र जैसे अंतरराष्ट्रीय सत्र भी होंगे. समिट के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें ऑटो शो, टेक्सटाइल एंड फैशन एक्सपो और 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' विलेज शामिल हैं.

 पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 

पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री किसान कल्याण के लिए समर्पित हैं और उनके नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं.

इसके अलावा, पीएम मोदी मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे. यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा. प्रधानमंत्री एक दूध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य तीन लाख दूध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है.
प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे. इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 526 करोड़ रुपये से अधिक है. 

'एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट 2025' 

वहीं, 25 फरवरी को पीएम मोदी का असम दौरा प्रस्तावित है. 25 फरवरी को पीएम मोदी असम के गुवाहाटी में 'झूमोइर बिनंदिनी (मेगा झूमोइर) 2025' कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह एक भव्य सांस्कृतिक उत्सव होगा, जिसमें असम की चाय जनजाति और आदिवासी समुदायों के 8,000 कलाकार झूमोइर नृत्य का प्रदर्शन करेंगे. यह कार्यक्रम असम के चाय उद्योग के औद्योगीकरण के 200 वर्षों की उपलब्धियों का प्रतीक है.

प्रधानमंत्री 25 फरवरी को 'एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट 2025' का उद्घाटन करेंगे, जो गुवाहाटी में 25 से 26 फरवरी तक आयोजित होगा. समिट में सात मंत्रिस्तरीय सत्र और 14 विषयगत सत्र होंगे. इसके अलावा, राज्य की आर्थिक स्थिति, औद्योगिक विकास और वैश्विक व्यापार साझेदारियों पर एक व्यापक प्रदर्शनी भी होगी. (आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news