Jammu: दिल्ली से वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 15 घायल GMC रेफर, रेस्क्यू खत्म
Advertisement
trendingNow12656931

Jammu: दिल्ली से वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 15 घायल GMC रेफर, रेस्क्यू खत्म

Jammu Bus Accident: जम्मू के रामनगर में एक बस दुर्घटनाग्रस्त  हो गई. बस दिल्ली से कटड़ा (वैष्णो देवी) जा रही थी. अचानक बस खाई में गिर गई, इस हादसे में बस ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है और कई यात्री घायल हुए हैं.

 

Jammu: दिल्ली से वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 15 घायल GMC रेफर, रेस्क्यू खत्म

Jammu Kashmir Bus Accident: माता वैष्णो देवी के श्रद्धांलुओं को दिल्ली से ले जा रही एक पैसेंजर बस का जम्मू के मांडा में एक्सीडेंट हो गया. बस सड़क से फिसलकर खाई की तरफ लटक गई थी. मौके पर पुलिस ने खबर मिलते ही बचाव अभियान चलाया और कई यात्रियों को बस से बाहर निकाला. घायलों को उपचार के लिए GMC रेफर किया गया है.

करीब 15 घायल और ड्राइवर की ऐसी है हालत

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. जम्मू के एसएसपी ट्रैफिक फ़िज़ल क़ुरैशी का कहना है, 'हादसे का शिकार हुई बस कटरा से जम्मू जा रही थी. उसमें 19 यात्री सवार थे. लगभग सभी को बचा लिया गया है. ड्राइवर को सबसे बाद में निकाला जा सका. 

ये भी पढ़ें- मौत के वक्त क्या सोच रहा था औरंगजेब? क्या थे मुंह से निकले आखिरी शब्द, छावा की धूम के बीच जानना जरूरी

बताया जा रहा है कि हादसा उस दौरान हुआ जब बस मांडा के पास मुड़ रही थी. यहां जैसे ही ड्राइवर ने मोड़ लेना चाहा बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उम्मीद है कि सभी घायल सुरक्षित हैं. उनकी हालत पर डॉक्टरों की एक टीम नजर बनाए हुए है. एक की मौत हुई  है और बाकी घायल हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news