RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के साथ करेंगे काम
Advertisement
trendingNow12656769

RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के साथ करेंगे काम

PM Modi Chief Secretary : राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पूर्व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब वो नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव होंगे. 

RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के साथ करेंगे काम

PM Modi Chief Secretary: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पूर्व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब वो नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव होंगे. शक्तिकांत दास 6 साल तक आरबीआई गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. फिलहाल प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) 11 सितंबर 2019 से पीएम के मुख्य सचिव हैं. शक्तिकांत दास 1980 बैच के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 से छह वर्षों तक आरबीआई प्रमुख रहे. इसके अलावा बता कि कि ये केंद्र और राज्य सरकारों में वित्त, टैक्सेशन, उद्योग, बुनियादी ढांचों के क्षेत्र में काम कर चुके हैं. इन्होंने 15वें वित्त आयोग के सदस्य और भारत के G20 शेरपा के रूप में भी कार्य किया है. ये पीके मिश्रा के साथ काम करेंगे. जिन्हें जून 2024 में इस पद पर फिर से नियुक्त किया गया था. 

1972 बैच के अधिकारी डॉ पीके मिश्रा पहले भारत सरकार के कृषि सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे और पिछले दस वर्षों से पीएम मोदी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने 2014 से 2019 तक पीएम मोदी के अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में भी काम किया.  शासन में 38 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ वित्त मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आठ केंद्रीय बजटों की तैयारी में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई. 

उन्होंने आईएमएफ, जी 20, ब्रिक्स और सार्क जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. शक्तिकांत दास की नियुक्ति ऐसे समय पर की गई है जब पीएम मोदी और केंद्र सरकार अपनी आर्थिक नीतियों और फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. शक्तिकांत दास के पुराने काम को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि पीएम मोदी के साथ काम करने से देश को मजबूती मिलेगी. आर्थिक क्षेत्र में प्रगति की और ज्यादा संभावना है. इसके अलावा वित्त, टैक्सेशन, उद्योग, बुनियादी ढांचों में भी तेजी आ सकती है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news