Today Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी खत्म होने के साथ ही बारिश की संभावना भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश होगी. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी जारी है.
Trending Photos
Today Weather Update: उत्तर भारत में फरवरी के आखिरी दिनों में सुबह-शाम हल्की ठंड देखने को मिल रही है. वहीं दोपहर में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 फरवरी 2025 से पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में बारिश की संभावना बढ़ रही है. इसके अलावा दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, हालांकि तापमान बढ़ने से गर्मी का एहसास जरूर होगा. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली में बढ़ी गर्मी
दिल्ली में शनिवार 22 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. साथ ही 24 फरवरी 2025 के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी में बारिश की संभावना बढ़ सकती है. इसके कारण दिल्ली में 24-26 फरवरी 2025 तक हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 13-15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
एक ओर जहां दिल्ली NCR में गर्मी ने दस्तक देना शुरु कर दिया है तो वहीं जम्मू कश्मीर समेत पहाड़ों में बर्फबारी शुरु हो गई है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद करना पड़ा है. हिमाचल प्रदेश में भी शिमला,नारकंडा और मनाली समेत कई ऊपरी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है. उत्तराखंड के चमोली जिले समेत कई ऊपरी पहाड़ी जिलों में बर्फबारी देखने को मिली है.
यूपी, पंजाब-हरियाणा और राजस्थान का मौसम
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. प्रदेश में 27 फरवरी 2025 से बारिश की संभावना है. 26 फरवरी तक यूपी में मौसम साफ रहने वाला है. पंजाब-हरियाणा की बात करें तो यहां 24 फरवरी 2025 को बारिश के साथ ही हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. वहीं 26 फरवरी 2025 को तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है. राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.