Cheapest CNG Cars: ये हैं देश की सबसे सस्ती 3 सीएनजी कारें, कीमत 3.5 लाख से शुरू! माइलेज 35KM तक
Advertisement
trendingNow11543458

Cheapest CNG Cars: ये हैं देश की सबसे सस्ती 3 सीएनजी कारें, कीमत 3.5 लाख से शुरू! माइलेज 35KM तक

Best CNG Cars: मौजूदा समय में सीएनजी कार खरीदना काफी प्रैक्टिकल महसूस होता है क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं, इलेक्ट्रिक कारें अभी काफी महंगी है, ऐसे में सीएनजी कार खरीदना काफी किफायती ऑप्शन बना हुआ है. 

Cheapest CNG Cars: ये हैं देश की सबसे सस्ती 3 सीएनजी कारें, कीमत 3.5 लाख से शुरू! माइलेज 35KM तक

Top CNG Cars: मौजूदा समय में सीएनजी कार खरीदना काफी प्रैक्टिकल महसूस होता है क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं, इलेक्ट्रिक कारें अभी काफी महंगी है, ऐसे में सीएनजी कार खरीदना काफी किफायती ऑप्शन बना हुआ है. पेट्रोल कारों के मुकाबले सीएनजी का ज्यादा माइलेज ऑफर करती है और पेट्रोल की कीमतों के मुकाबले सीएनजी की कीमत कम भी है. हालांकि, दोनों की कीमतों में काफी हद तक गैप कम हुआ है लेकिन इसके बावजूद सीएनजी सस्ती है. तो चलिए, आपको देश की सबसे सस्ती सीएनजी कारों में से कुछ कारों के बारे में बताते हैं.

मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी: मारुति दावा करती है कि ऑल्टो सीएनजी 31.59 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करती है. कार में 796 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ सीएनजी किट दी जाती है. ऑल्टो की कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि, इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.13 लाख रुपये है. यह एक्स शोरूम कीमतें हैं.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी: मारुति दावा करती है कि एस-प्रेसो सीएनजी 32.73 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करती है. कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसी के साथ सीएनजी किट दी गई है. एस-प्रेसो की कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होकर 6.10 लाख रुपये तक जाती है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी: मारुति का दावा है कि सेलेरियो सीएनजी 35.60 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर कर सकती है. मारुति सेलेरियो की कीमत 5.35 लाख रुपये से 7.13 लाख रुपये तक जाती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.72 लाख रुपये है. यह कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली है. कार में 998 सीसी इंजन के साथ सीएनजी किट मिलती है.

इनके अलावा भी कई सस्ती सीएनजी कारें हैं. मारुति सुजुकी, हंडई और टाटा के पास कई-कई सीएनजी मॉडल हैं, जो किफायती कीमत पर बाजार में उपलब्ध हैं. आप उनके बारे में भी विचार कर सकते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news