Honda Shine vs Honda SP 125: सीसी 125 और कीमत भी लगभग बराबर; Honda की इन दो बाइक्स में कौन है बेस्ट?
Advertisement
trendingNow12606065

Honda Shine vs Honda SP 125: सीसी 125 और कीमत भी लगभग बराबर; Honda की इन दो बाइक्स में कौन है बेस्ट?

Honda Shine vs Honda SP 125: होंडा कंपनी की दो बाइक होंडा साइन और होंडा एसपी मार्केट में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही है. ऐसे में आज हम बताएंगे कि दोनों बाइक में क्या-क्या अंतर है और आपको कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए..  

Honda Shine vs Honda SP 125: सीसी 125 और कीमत भी लगभग बराबर; Honda की इन दो बाइक्स में कौन है बेस्ट?

Honda Shine vs Honda SP 125: होंडा कंपनी अपनी मजबूत और पॉवरफुल बाइक बनाने के लिए जानी जाती है. होंडा अपने हर कस्टमर को ध्यान में रखकर बाइक का प्रोडक्शन करती है. होंडा के कई मॉडल्स मार्केट में मौजूद है, लेकिन आज हम बात करेंगे Honda Shine और Honda SP 125 की. आईए जानते हैं दोनों बाइक की कीमत से लेकर सारे फीचर्स के बारे में. 

इंजन
होंडा साइन में 123.94 cc का इंजन मिल जाता है, जो 10.59 bhp और 7500 rpm के साथ 11 Nm का टार्क जनरेट करता है. वहीं इसके अलावा  Honda SP में 124 सीसी का इंजन है, जो 10.72 bhp और 7500 rpm के साथ 10.9 Nm का टार्क जनरेट करता है. 

माइलेज
कंपनी की माने तो Honda Shine 55 kmpl की माइलेज देता है, वहीं Honda SP 64 kmpl की माइलेज देने की ताकत रखता है.

स्पीड 
Honda Shine की टॉप स्पीड 102 kmpl है, वहीं Honda SP की टॉप स्पीड 100kmpl है. 

रंग
दोनों बाइक के रंगों की बात करें तो कंपनी ने Honda Shine को पांच रंगों में Black, Rebel Red Metallic, Matte Axis Grey, Genny Grey Metallic, Decent Blue Metallic में लांच किया है तो वहीं Honda SP को Black, Matte Marvel Blue Metallic, Imperial Red Metallic, Matte Axis Grey Metallic, Pearl Siren Blue में लांच किया है. 

कीमत 
होंडा की दोनों बाइक की कीमत लगभग समान है. Honda Shine की कीमत ₹ 83,834 एक्स शोरूम प्राइस है, वहीं Honda SP की प्राइस ₹ 90,111 हैं. 

कंपनी ने दोनों बाइक्स को कम बजट वालों लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है. ये कम सीसी की बाइक होने के बावजूद काफी मजबूत और पॉवरफुल है. इस बाइक का इस्तेमाल आप रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से कर सकते हैं. हालांकि लंबी दूरी और स्टंट के लिहाज से ये बाइक फिट नहीं बैठता है. आप दोनों में किसी भी बाइक को अपनी पसंद से ले सकते हैं. 

 

Trending news