Mahindra के लिए 'सोने की चिड़िया' निकली यह SUV! ऐसी बंपर बिक्री कि सीधा 1,528 करोड़ का प्रॉफिट
Advertisement
trendingNow11566254

Mahindra के लिए 'सोने की चिड़िया' निकली यह SUV! ऐसी बंपर बिक्री कि सीधा 1,528 करोड़ का प्रॉफिट

Mahindra Q3 Results 2023: अपनी कारों की जबर्दस्त बिक्री की बदौलत ही कंपनी ने 2022-23 की तीसरी तिमाही में करोड़ों रुपयों का मुनाफा दर्ज किया है. महिंद्रा ने 2022 के आखिरी तीन महीनों में प्रॉफिट में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. 

Mahindra के लिए 'सोने की चिड़िया' निकली यह SUV! ऐसी बंपर बिक्री कि सीधा 1,528 करोड़ का प्रॉफिट

Mahindra Car Sales: देश की दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा अपनी कारों के दम पर शानदार परफॉर्म कर रही है. कंपनी फिलहाल चौथे पायदान पर है और इसे ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. अपनी कारों की जबर्दस्त बिक्री की बदौलत ही कंपनी ने 2022-23 की तीसरी तिमाही में (mahindra q3 results 2023) करोड़ों रुपयों का मुनाफा दर्ज किया है. महिंद्रा ने 2022 के आखिरी तीन महीनों में प्रॉफिट में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. 

एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो-एन और थार जैसी कंपनी की नई जेनरेशन एसयूवी ने हाल के दिनों में बिक्री में वृद्धि देखी है. इसके अलावा, महिंद्रा बोलेरो लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है. जहां अक्टूबर 2022 में महिंद्रा बोलेरो की 8,772 यूनिट बिकी थीं, वहीं नवंबर 2022 में महिंद्रा बोलेरो की 7,984 यूनिट बिकी हैं. इसी तरह दिसंबर में इसकी 7,311 यूनिट्स की बिक्री हुई है. हालांकि सेमीकंडक्टर की कमी के चलते कंपनी की कुछ कारों का वेटिंग पीरियड भारत में सबसे ज्यादा बना हुआ है. 

1,528 करोड़ रुपये का मुनाफा
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 1,528 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 1,335 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इस दौरान कंपनी की आय भी 41 प्रतिशत बढ़कर 21,654 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान अवधि में यह 15,349 करोड़ रुपये थी.

कंपनी ने हाल ही में अपनी थार एसयूवी का RWD वर्जन लॉन्च किया है. कुछ दिनों में ही इसके डीजल इंजन ऑप्शन का वेटिंग पीरियड बढ़कर 18 महीने पहुंच गया है. जबकि स्कॉर्पियो-एन जैसे लोकप्रिय मॉडलों का वेटिंग पीरियड 65 हफ्ते तक है. इसी तरह एक्सयूवी700 का वेटिंग पीरियड लगभग 45 सप्ताह तक गया है. कुल मिलाकर, महिंद्रा को अभी दो लाख से ज्यादा कारों की डिलीवरी करनी है. 1 फरवरी तक, कार निर्माता के पास 2.66 लाख SUV का ऑर्डर बकाया है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news