Maruti Suzuki Car Sales: मारुति डिजायर देश की बेस्ट सेलिंग सेडान है. लेकिन क्या आपको पता है कि मारुति की सबसे कम बिकने वाली कार कौन-सी है? यह भी एक सेडान है, जिसकी बिक्री लगादार घटती जा रही है.
Trending Photos
Maruti Lowest Selling Car: एसयूवी कारों की डिमांड के कारण भारत में सेडान कारों का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि अभी भी मारुति सुजुकी की डिजायर एक ऐसी सेडान कार है जो लगातार टॉप 10 में रहती है. अप्रैल में Maruti Suzuki Dzire की 10 हजार से भी ज्यादा यूनिट बिकी है. वहीं Maruti Suzuki WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसके 20,879 यूनिट्स बिकीं. ये बात तो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की हुई. लेकिन क्या आपको पता है कि कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कार कौन-सी है? यह भी एक सेडान है, जिसकी बिक्री लगादार घटती जा रही है. हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं, वह मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) है.
यह कंपनी की एक प्रीमियम सेडान (Premium Sedan) कार है. मारुति सुजुकी के बिक्री चार्ट में यह सबसे निचले पायदान पर है. अप्रैल 2023 में इस कार की 1017 यूनिट बिकी हैं. जबकि अप्रैल 2022 में इसकी 579 यूनिट्स बिकी थी. यानी कार की बिक्री में 76% का उछाल जरूर आया है, लेकिन यह फिर भी मारुति की सबसे कम बिकने वाली कार बनी हुई है. मार्च 2023 में तो इसकी सिर्फ 300 ही यूनिट बिकी थी. बिक्री में यह Ignis और Spresso जैसी कारों से भी बहुत ज्यादा नीचे है.
कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी सियाज की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप वेरिएंट के दाम 12.29 लाख रुपये तक पहुंच जाते है. यह एक 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क प्रदान करता है. कंपनी ने फरवरी महीने में अपनी सियाज सेडान को अपडेट किया है, जिसमें नए सुरक्षा फीचर्स के साथ डुअल टोन एक्सटीरियर कलर भी शामिल है. सभी वेरिएंट्स में, Ciaz में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं, जो स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में उपलब्ध हैं. सुरक्षा के लिए, यह कार डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज भी शामिल करती है.
अप्रैल में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Maruti Suzuki WagonR - 20,879 यूनिट्स
Maruti Suzuki Swift - 18,573 यूनिट्स
Maruti Suzuki Baleno - 16,180 यूनिट्स
Tata Nexon - 15,002 यूनिट्स
Hyundai Creta - 14,186 यूनिट्स
Maruti Suzuki Brezza - 11,836 यूनिट्स
Maruti Suzuki Alto - 11,548 यूनिट्स
Tata Punch - 10,934 यूनिट्स
Maruti Suzuki Eeco - 10,504 यूनिट्स
Hyundai Venue - 10,342 यूनिट्स
Car AC की ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं मालूम! पैसों के चक्कर में कर रहे बड़ी गलती
Car की रीसेल वैल्यू खत्म कर देंगी ये 4 चीज़ें, ना चाहते हुए भी होगा लाखों का नुकसान