Shashi Tharoor: खबरें हैं कि शशि थरूर और कांग्रेस आला कमान के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. कहा जा रहा है कि सीनियर नेता शशि थरूर बार-बार पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर सवाल पूछ रहे हैं लेकिन उन्हें जवाब नहीं दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस थरूर से नाराज चल रही है.
Trending Photos
Shashi Tharoor Vs Congress: कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अब थरूर के प्रति नरम रुख अपनाने के मूड में नहीं दिख रही है. सूत्रों से पता चला है कि हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान थरूर ने अपनी नाराजगी जाहिर की, लेकिन राहुल ने उनकी शिकायतों पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया.
सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर ने राहुल गांधी से पूछा कि पार्टी में उनकी भूमिका क्या होगी, क्योंकि उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है? उन्हें इस बात से भी दुख है कि उन्हें उनकी बनाई हुई 'ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस'(AIPC) के पद से हटा दिया गया. इसके अलावा संसद में भी उन्हें बोलने के मौके नहीं मिलते, जिससे वह नाखुश हैं.
बताया जा रहा है कि AICC थरूर से इसलिए नाराज है क्योंकि कई मौकों पर उन्होंने पार्टी लाइन से अलग रुख अपनाया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर पार्टी के आधिकारिक रुख से अलग बयान दिया था. इसके अलावा उन्होंने केरल में LDF सरकार की औद्योगिक प्रगति की तारीफ भी की थी. जिससे राज्य कांग्रेस में असंतोष बढ़ गया.
थरूर ने राहुल से पूछा कि क्या पार्टी उन्हें केरल की राजनीति पर ध्यान देने को कह रही है, लेकिन राहुल ने कोई साफ जवाब नहीं दिया. राहुल ने बस इतना कहा कि कांग्रेस में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने की परंपरा नहीं है. थरूर इस बातचीत से मायूस हैं क्योंकि उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. उन्होंने कांग्रेस के युवा संगठन की जिम्मेदारी संभालने की इच्छा जताई थी, लेकिन राहुल ने इसे भी स्वीकार नहीं किया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि थरूर कांग्रेस में बने रहते हैं या कोई नया रास्ता अपनाते हैं.