Bike Helmet Challan: अब हेलमेट पहनने के बाद भी कटेगा चालान, नए ट्रैफिक नियमों से घबराए बाइक राइडर!
Advertisement
trendingNow12625200

Bike Helmet Challan: अब हेलमेट पहनने के बाद भी कटेगा चालान, नए ट्रैफिक नियमों से घबराए बाइक राइडर!

New Traffic Rule For Biker: 2025 के नए ट्रैफिक नियमों के तहत अब सड़कों पर बाइक सवार नकली हेलमेट पहनकर नहीं निकल सकते. उन्हें ISI मार्क वाला ब्रांडेड हेलमेट ही इस्तेमाल करना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हेलमेट पहनने के बाद भी उनका चालान कट जाएगा. आइए जानते हैं बाइक सवार के लिए क्या है 2025 का नया ट्रैफिक नियम 

Bike Helmet Challan: अब हेलमेट पहनने के बाद भी कटेगा चालान, नए ट्रैफिक नियमों से घबराए बाइक राइडर!

New Traffic Rule For using Helmet: अक्सर लोग बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन जो लोग भी हेलमेट पहनते हैं उनका इरादा बस चालान से बचना होता है. लोग हेलमेट हाथ में रखते हैं और जब पुलिस या ट्रैफिक कैमरा दिखता है तो हेलमेट पहन लेते हैं. लेकिन अब अगर आपने हेलमेट पहन भी रखा है तो पुलिस आपका चालान काट लेगी. जानें क्या है 2025 का नया ट्रैफिक नियम. 

स्ट्रैप की वजह से कटेगा चालान
नए ट्रैफिक नियमों के तहत अगर किसी शख्स ने हेलमेट पहना है लेकिन उसका स्ट्रैप सही तरीके से नहीं लगा है तो इस हालत में भी पुलिस उस शख्स का चालान काट सकती है. ट्रैफिक पुलिस उस शख्स का 1000 रुपये का चालान काट सकती है. वहीं अगर किसी ने गलत तरीके से हेलमेट पहना है या फिर हेलमेट हाथ में लेकर बाइक चला रहा है तो उस हालात में बाइक सवार का 2000 रुपये का चालान कट जाएगा. 

इस्तेमाल करें ISI मार्क वाला ब्रांडेड हेलमेट
ट्रैफिक नियमों के मुताबिक आपको हमेशा ISI मार्क वाला ब्रांडेड हेलमेट ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि लोकल हेलमेट हादसे के वक्त आपकी सुरक्षा के लिए सक्षम नहीं होते हैं. इसके अलावा लोग हमेशा घर में एक ही हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से वह उनके सिर में सही से फिट नहीं होता है. इसलिए हमेशा अपने सिर के साइज का हेलमेट ही इस्तेमाल करें. 

नकली हेलमेट से सावधान 
मार्केट में बिक रहे नकली और सस्ते हेलमेट से परहेज करें. ये ना तो आपकी हादसे के वक्त सुरक्षा करेगा और ना ही चालान से आप बच पाओगे. ऐसे हालात में Motor Vehicle Act 194D के तहत आपको 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. 

नए ट्रैफिक नियम के तहत आपको कितना जुर्माना लग सकता है.
हेलमेट नहीं पहनने पर- 2000 रुपये
सही तरीके से हेलमेट का स्ट्रैप नहीं लगाने पर- 1000 रुपये
नकली हेलमेट पहनने पर- 1000 रुपये

ट्रैफिक पुलिस की सख्ती
नए ट्रैफिक नियमों के बाद ट्रैफिक पुलिस हेलमेट पहनने में लापरवाही बरतने वाले बाइक सवार के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. इसका मकसद सड़क पर बढ़ते हादसे को कम करना है. 

Trending news